New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/13/pjimage-23-58.jpg)
Viral Video Of Differently Abled Mother (सांकेतिक फोटो)( Photo Credit : Pexels)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral Video Of Differently Abled Mother (सांकेतिक फोटो)( Photo Credit : Pexels)
Viral Video Of Differently Abled Mother: मां की ममता के आगे दुनिया हमेशा से ही नतमस्तक रही है. एक मां का बच्चे से रिश्ता दुनिया का अटूट रिश्ता माना जाता है. यह सिर्फ 9 महीनों का नहीं ताउम्र का रिश्ता होता है. कहते हैं बच्चा चाहे कितना ही बड़ा क्यूं ना हो जाए मां के लिए बच्चा ही रहता है. इसी कड़ी में मां की अनोखी ममता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह वीडियो सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
सही कहते हैं, माँ से बड़ा कोई योद्धा नहीं!#MothersDay पर बच्चों प्रेम, प्रेरणा और संस्कारों से सींचकर उन्हें काबिल बनाने वाली सभी माताओं को ढेरों शुभकामनाएं.#मातृदिवस pic.twitter.com/6Ir3lrFTYe
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 8, 2022
इस वीडियो को मदर्स डे के मौके पर कुछ दिन पहले शेयर किया गया है. 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में एक अपंग मां बच्चे की देखभाल कर रही है. यह मां जिस तरह अपने बच्चे की देखभाल कर रही है उसे देख कर एक पल के लिए एहसास नहीं होता कि मां शारीरिक रूप से अपंग है. वह बच्चे को पैरों से कपड़े पहना रही है.
यह भी पढ़ेंः गुस्सैल सांड का शिकार बना शख्स, कुचला- पटका, पसीने छुड़ा देगा वीडियो
इस वीडियो को ट्वीटर पर एक आईपीएस अधिकारी Dipanshu Kabra की आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो कोड डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
HIGHLIGHTS