गाय और कोबरा की दोस्ती! वायरल हो रहा अनोखा वीडिया...

सोशल मीडिया पर गाय और सांप की अनोखी वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में दोनों बेखौफ एक साथ खेलते नजर आ रहे हैं. देखिए...

सोशल मीडिया पर गाय और सांप की अनोखी वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में दोनों बेखौफ एक साथ खेलते नजर आ रहे हैं. देखिए...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
cow snake video

cow snake video( Photo Credit : news nation)

एक साथ खेलते नजर आए सांप और गाय! खबर एक वायरल वीडियो की है, जिसमें कैमरे में कैद एक अजीब नजारा दिख रहा है. दरअसल वीडियो में एक सांप गाय के साथ खेलता नजर आ रहा है. अब सोशल मीडिया पर ये अजीबो गरीब मगर बेहद ही आकर्षक तस्वीरें वायरल हो रही है. यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं. हालांकि वीडिया कहां का है अभी तक पता नहीं चल पाया है, एक बार आप भी इस अनोखे वीडियो को देखिए...

Advertisment

दरअसल सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो-गरीब तस्वीरें सामने आती है. कभी मेट्रो में डांसिग की, तो कभी कोई अजीब-गरीब एक्टिंग की, मगर आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, वो बेहद अनोखा है, क्योंकि इसने पूरी प्रकृति को ही उलट कर रख दिया. दरअसल सांप अपने आप में बहुत खतरनाक जीव है. हर कोई उससे दूर ही रहना चाहता है. वहीं गाय एक मासूम जानवर है, जो हमारे और हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है. मगर क्या होगा जब ये दोनों जीव एक साथ एक दूजे के करीब आ जाएंगे... कुछ ऐसा ही नजारा कैद हुआ इस वीडियो में भी...  

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिय पर भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. महज 17 सेकंड का ये वीडियो सांप और गाय की दोस्ती दिखा रहा है. वीडियो में गाय और सांप एक दूजे से चिपक कर खेल रहे हैं. न ही खाए कुछ कर रही है, न ही सांप उसे नुकसान पहुंचा रहा है. दोनों के बीच न कोई डर है, न ही कोई लड़ाई. 

बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. बीते 15 घंटों में इसे लगभग तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. आप क्या सोचते हैं इस वीडियो के बारे में?

Source : News Nation Bureau

snake and cowwild video गाय कोबरा का वायरल वीडियो cow lick cobra snake ifs viral tweet gaaye saap ki dosti
Advertisment