Advertisment

पुशअप मारती बिल्ली को देख लोग रह गए दंग, वायरल ​हुआ वीडियो

उस समय शायद कोई जिम में नहीं था. उसकी इस हरकत को सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
cat

पुशअप मारती बिल्ली ( Photo Credit : twitter)

Advertisment

क्या आपने कभी बिल्ली को कसरत करते हुए देखा है. नहीं न. मगर एक वीडियों में बिल्ली का ऐसा करतब वायरल हो रहा है. स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम बहुत जरुरी है. इसके कारण कई लोग जिम भी जाते है. मगर आपने हमेशा जिम में लोगों को एक्सरसाइज करते हुए देखा होगा. आज हम आपको एक बिल्ली को कसरत करते हुए दिखाते हैं. ये बिल्ली सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.आप वीडियो में देखेंगे कि कैसे ये बिल्ली मस्ती के साथ जिम में पुशअप मार रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली लेटकर पुशअप मार रही है. उस समय शायद कोई जिम में नहीं था.

उसकी इस हरकत को सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. इस दौरान लोग कह रहे हैं ​कि बिल्ली ने शायद लोगों को कसरत करता देखकर इस तरह की प्रतिक्रिया दी है। वहीं कुछ का कहना है कि उसे ट्रेनिंग देकर शायद यह सिखाया गया है। वायरल वीडियो में बिल्ली की हरकत को देखकर लोग तरह-तरह के इमोजी शेयर कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

viral video cat perfect pushups cat works out at gym Viral Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment