New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/23/viral-video-1-79.jpg)
viral video( Photo Credit : social media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
viral video( Photo Credit : social media )
बेंगलुरु फुटबॉल स्टेडियम (BFS) का एक हिस्सा 21 जुलाई को Chief Minister’s Cup के दौरान एकाएक ढह गया. इस घटना में तकरीबन 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इस घटना ने स्टेडियम के हाल फिलहाल में हुए रिनोवेशन पर ध्यान आकर्षित किया है, जिसे आठ वर्षों से अधिक समय से नजरअंदाज किया जा रहा था. बता दें कि, ये शांति नगर विधायक निर्वाचन क्षेत्र और सी वी रमन नगर विधायक निर्वाचन क्षेत्र के बीच मैच के दौरान हुआ.
मैच के दौरान मुख्य स्टैंड में से एक अचानक ढह गया. दुर्घटना का एक वीडियो ऑनलाइन वोयरल हो रहा है. जिसमें स्टेडियम के एक हिस्से को गिरते आप साफ तौर पर देख सकते हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, कर्नाटक राज्य फुटबॉल एसोसिएशन (KFSA) का कहना है कि, यह हादसा तब हुआ, जब लड़कों का एक समूह रैंप पर इकट्ठा हुआ, लेकिन आश्वासन दिया कि कोई भी गंभीर चोट नहीं थी. हालांकि, स्थानीय अस्पताल जहां पीड़ितों का इलाज किया गया था, उनका कहना है कि, कुछ चोटें अधिक गंभीर हो सकती हैं.
एक्स पेज पर शेयर एक वीडियो में इस हादसे का मंजर साफ तौर पर देखा जा सकता है. देखिए.
BFS Stand collapse video clip.
Shame. Serious injuries to some, I hear. #indianfootball pic.twitter.com/eLCMqXzGE5— football news india (@fni) July 22, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा- "शर्म की बात है कि, बीएफएस स्टेडियम में ऐसा कुछ हो सकता है, जिसे उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों का घर माना जाता है."
वहीं दूसरे ने लिखा- “अरे यार, ये तो बुरा है. आशा है कि जिम्मेदार लोगों को हिरासत में ले लिया जाएगा.”
एक और यूजर ने लिखा- "यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी उपयुक्त कदम उठाए जाएं."
Source : News Nation Bureau