अचानक पानी से निकल आया मगरमच्छ! फिर हुआ कुछ ऐसा...

तभी नाव पर मौजूद एक शख्स, महिला की मदद के लिए आगे बढ़ता है. वो उस मगरमच्छ को सिर से धकेलने लगता है. शुरुआत में तो मगरमच्छ अपना पूरा जोर लगाता है, मगर बाद में वो पीछे की ओर जाते हुए पानी में चला जाता है. 

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Alligator-video

Alligator-video( Photo Credit : news nation)

नाव की सवारी करने में बहुत मजा आता है. खासतौर पर तब जब नदी बिल्कुल ही शांत हो. मगर क्या हो अगर इसी सवारी के दौरान एक खतरनाक मगरमच्छ नाव के अंदर कूद जाए. कुछ ऐसा ही हुआ जब दो यात्री नाव में सवार होरक सफर का मजा ले रहे थे. इसी बीच अचानक एक खूंखार मगरमच्छ नाव में कूद पड़ता है. मगर तभी नाव पर मौजूद एक शख्स, कुछ ऐसी हरकत करता है, जिसे देख कर हर कोई हैरत में पड़ जाता है. फिलहाल इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है...

Advertisment

दरअसल वीडियो में नजर आ रहा है, कि एक नाव पर कुल तीन लोग सवार हैं. इसी बीच एकाएक पानी में से एक मगरमच्छ उछलकर नाव पर आने की कोशिश करता है. किनारे पर बैठी एक महिला ये मंजर देख खौफ में पड़ जाती है, वो फौरन उछल कर नाव के दूसरे तरफ कूदती है. 

तभी नाव पर मौजूद एक शख्स, महिला की मदद के लिए आगे बढ़ता है. वो उस मगरमच्छ को सिर से धकेलने लगता है. शुरुआत में तो मगरमच्छ अपना पूरा जोर लगाता है, मगर बाद में वो पीछे की ओर जाते हुए पानी में चला जाता है. 

कैमरे में कैद वीडियो...

नाव पर मौजूद एक और महिला ये देख राहत की सांस भरती है, बाद में दोनों महिलाएं मिलकर जोर-जोर से हंसने लगती है. इस पूरे मंजर का एक वीडियो कैमरे में कैद हो जाता है. वीडियो में एकाएक कूदकर नाव पर चड़ा मगरमच्छ और डर से चीखती दोनों महिलाएं भी नजर आती हैं. हालांकि वीडियो में साहस दिखाते हुए, युवक द्वारा मगरमच्छ को पीछे धकेलने का मंजर भी कैद होता है. 

अब वीडियो वायरल होने बाद, लगातार सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं, जिसमें सभी लोग मगरमच्छ का मचाक उड़ा रहे हैं. वहीं कुछ लोग युवक के साहस की तारीफ भी कर रहे हैं.  

Source : News Nation Bureau

Alligator Viral Video animal video Alligator video Alligator Jumps On Boat To Attack
      
Advertisment