Video: कुश्ती के रिंग में लड़की के साथ हुआ लड़के का मुकाबला, 3 मिनट बाद ही...

यूट्यूब पर 15 लाख व्यूज पाने के करीब पहुंच चुकी इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की ने कुश्ती के मुकाबले में एक लड़के को पटखनी देकर चित कर दिया.

यूट्यूब पर 15 लाख व्यूज पाने के करीब पहुंच चुकी इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की ने कुश्ती के मुकाबले में एक लड़के को पटखनी देकर चित कर दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Video: कुश्ती के रिंग में लड़की के साथ हुआ लड़के का मुकाबला, 3 मिनट बाद ही...

image courtesy- youtube

सोशल मीडिया साइट यूट्यूब पर एक महिला पहलवान का जलवा बिखरा हुआ है. इस महिला पहलवान ने कुश्ती के रिंग में एक पुरुष पहलवान को 3 मिनट के अंदर चित कर दिया और मैच अपने नाम कर लिया. 8 जनवरी 2019 को HR PB DANGAL नाम के यूट्यूब पेज पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक 14,88,992 व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को करीब 2 हजार लोगों ने लाइक किया है तो वहीं दूसरी ओर 528 लोगों ने इस वीडियो को डिस्लाइक भी किया है.

यहां देखें वीडियो- 

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद शमी ने बनाया खास रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

यूट्यूब पर 15 लाख व्यूज पाने के करीब पहुंच चुकी इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की ने कुश्ती के मुकाबले में एक लड़के को पटखनी देकर चित कर दिया. वीडियो में आप देखेंगे कि मैच शुरु होने के साथ ही लड़की ने लड़के के ऊपर दबाव बनाना शुरु कर दिया और उसे खुद पर हावी होने का मौका ही नहीं दिया. मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ा, लड़की ने लड़के को जकड़ लिया और लगातार अंक हासिल करती चली गई. वीडियो के कैप्शन की मानें तो ये दंगल हरियाणा के चुहड़पुर का है.

ये भी पढ़ें- World Cup: विराट कोहली ने दिया धोनी के आलोचकों को करारा जवाब, जानें क्या बोले

हालांकि, इस दंगल पर कई लोगों का मानना है कि लड़की और लड़के के बीच हुए इस मुकाबले में फिक्सिंग हुई है और पुरुष पहलवान जान बूझकर लड़की से हार गया. दंगल की इस वीडियो पर 98 लोगों ने कमेंट किए हैं जिनमें ज्यादातर यूजर्स ने इस फाइट को फिक्स बताया है. बता दें कि पहलवानी के मामले में हमारे देश की लड़कियां अब लगातार लड़कों को पछाड़ती जा रही हैं और इस खेल में तेजी से अपना वर्चस्व बना रही हैं.

Source : News Nation Bureau

Viral Video Youtube Youtube Viral Video Woman Wrestler wrestling match
Advertisment