Viral: शख्स को दहेज में मिल रही थी ट्रेन, पार्किंग की जगह न होने की वजह से कर दिया इनकार

वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का दावा है कि उसे शादी में ट्रेन दी जा रही थी. लेकिन, ट्रेन चलाने में अयोग्यता और पार्किंग की जगह नहीं होने की वजह से उसने ट्रेन लेने से इनकार कर दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
file photo

Viral: दहेज में मिल रही थी ट्रेन, पार्किंग न होने की वजह से किया इनकार( Photo Credit : न्यूज नेशन)

हमारे देश में होने वाली शादियों में लड़की का पिता अपने दामाद को उपहार स्वरूप कई चीजें भेंट करते हैं. इन उपहार में घर में इस्तेमाल होने वाली घरेलू चीजों से लेकर महंगे आभूषण और नकदी से लेकर गाड़ियां भी शामिल होती हैं. लड़कियों के पिता अपनी क्षमता के अनुसार वाहनों पर पैसा खर्च करते हैं. हालांकि, ग्रामीण इलाकों में आज भी ऐसे कई गरीब परिवार भी हैं जो अपने दामाद को क्षमता के अनुसार साइकिल ही दे पाते हैं. जबकि, हमारे देश में ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो अपने दामाद को करोड़ों रुपये की लग्जरी गाड़ियां भी गिफ्ट कर देते हैं. लेकिन क्या आपने कोई ऐसा मामला सुना है, जिसमें बेटी का पिता दामाद को कोई गाड़ी नहीं बल्कि ट्रेन ही गिफ्ट कर दिया हो.

Advertisment

जी हां, सोशल मीडिया पर एक शख्स की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का दावा है कि उसे शादी में ट्रेन दी जा रही थी. लेकिन, ट्रेन चलाने में अयोग्यता और पार्किंग की जगह नहीं होने की वजह से उसने ट्रेन लेने से इनकार कर दिया. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स गाड़ी में बैठा हुआ है और दूसरा शख्स उससे दहेज में मिलने वाली ट्रेन के बारे में पूछ रहा है. शादी में ट्रेन मिलने का दावा करने वाला शख्स नशे में धुत दिखाई दे रहा है.

वीडियो में वह बता रहा है कि उसे दहेज में ट्रेन मिल रही थी लेकिन उसे चलानी नहीं आई. इसके अलावा उसके पास ट्रेन खड़ी करने के लिए जगह भी नहीं थी. शख्स बता रहा है कि उसे दहेज में ट्रेन के साथ इंजन भी मिल रहा था. शख्स आगे कहता है कि यदि उसे दहेज में कोई छोटी गाड़ी मिलती तो वह उसे स्वीकार भी कर लेता लेकिन ट्रेन इतनी बड़ी होती है कि उसे चलाने में और पार्क करने में काफी दिक्कत आती है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के रील्स पर भी काफी वायरल हो रहा है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 👑_súhäīl_rãyéêñ_👑 (@rayeen324)

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • शख्स ने दहेज में ट्रेन मिलने का किया दावा
  • पार्किंग न होने की वजह से ट्रेन लेने से इनकार का दावा
Dowry Viral Video Video Viral Train in Dowry Train
      
Advertisment