/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/11/cameraman-49.jpg)
रेस में धावकों से पहले फिनिशिंग लाइन क्रॉस करता कैमरामैन( Photo Credit : Tik Tok Video)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वीडियो में आप देखेंगे कि ट्रैक पर दौड़ लगा रहे धावकों को अपने कैमरे में कैद करने के लिए ट्रैक से बाहर दौड़ रहे कैमरामैन ने सभी धावकों से पहले फिनिशिंग लाइन को क्रॉस कर दिया.
रेस में धावकों से पहले फिनिशिंग लाइन क्रॉस करता कैमरामैन( Photo Credit : Tik Tok Video)
दुनिया में होने वाले तमाम खेलों के लाइव टेलीकास्ट के लिए काम करने वाले कैमरामैन का काम सबसे मुश्किल कामों में से एक है. खेल के मैदानों में काम करने वाले कैमरामैन को खिलाड़ियों की एक-एक हरकत पर नजर रखनी पड़ती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसे कैमरामैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने रेस ट्रैक पर दुनिया के कई बड़े धावकों को पीछे छोड़कर अनऑफिशियली रेस में पहला स्थान प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें- अल्लाह का करिश्मा.. मछली के शरीर पर लिख दिया अपना नाम, कैराना के शख्स ने लगाई इतनी बोली
जी हां, वीडियो में आप देखेंगे कि ट्रैक पर दौड़ लगा रहे धावकों को अपने कैमरे में कैद करने के लिए ट्रैक से बाहर दौड़ रहे कैमरामैन ने सभी धावकों से पहले फिनिशिंग लाइन को क्रॉस कर दिया. वायरल वीडियो सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म टिक-टॉक पर शेयर किया गया है. हालांकि ये वीडियो कहां की है और कितनी पुरानी है इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- कतर से आए शख्स ने अंडरवियर में छिपा रखी थी ऐसी चीज, सच्चाई जान दंग रह गए दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारी
वीडियो में आप देखेंगे कि कैमरामैन को खुद से आगे निकलते हुए देखकर एक धावक अपनी तेजी को बढ़ाता है लेकिन इसके बावजूद वह फिनिशिंग लाइन को क्रॉस करने में उससे पीछे ही रह गया. हालांकि newsstate.com किसी भी रुप से इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. हमने इस वीडियो को केवल एक वायरल वीडियो के तौर पर आपने सामने पेश किया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो