Viral Video: कांग्रेस की तरफ से PM बनेगा ये लड़का! 'अनार' होगा चुनाव चिह्न, लंदन में भी कराए जाएंगे काम

फरमान वीडियो में आगे कहता है, ''प्लीज, आप लोग मेरी मदद करिए. अगर आप लोग मुझे वोट देंगे और मैं जीत जाउंगा तो आपकी माता-बहनों के खाते में 15-15 लाख रुपये दूंगा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Viral Video: कांग्रेस की तरफ से PM बनेगा ये लड़का! 'अनार' होगा चुनाव चिह्न, लंदन में भी कराए जाएंगे काम

फरमान( Photo Credit : सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया पर इन दिनों उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले एक लड़के का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फरमान नाम का यह लड़का कैराना का रहने वाला है, जो देश का प्रधानमंत्री बनना चाहता है. फरमान अपनी वीडियो में कह रहा है कि वह कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री बन रहा है. अपनी वीडियो में लड़का कह रहा है कि वह देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद भारतवासियों की खूब सेवा करेगा. फरमान वीडियो में आगे कहता है, ''प्लीज, आप लोग मेरी मदद करिए. अगर आप लोग मुझे वोट देंगे और मैं जीत जाउंगा तो आपकी माता-बहनों के खाते में 15-15 लाख रुपये दूंगा. आप लोग प्लीज, मेहरबानी करके मेरी मदद करिए. यदि मैंने आपकी मदद नहीं की तो आप मुझे पीएम की कुर्सी से उतरवा देना. प्लीज एक बार, बस एक मुझे प्रधानमंत्री बनवा दीजिए. मेरा चुनाव चिह्न होगा अनार और मैं कांग्रेस पार्टी में प्रधानमंत्री बनूंगा''

Advertisment

फरमान की पूरी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

ये भी पढ़ें- बिहार: प्रेगनेंसी का बहाना बनाकर लगातार 7 साल से छुट्टी पर थी टीचर, सच्चाई से उठा पर्दा तो उड़ गए होश

फरमान के चुनावी घोषणापत्र में शामिल वादे इस प्रकार हैं-
1. देश के हर नागरिक की खूब सेवा और मदद की जाएगी.
2. प्रधानमंत्री बनने के बाद माताओं-बहनों के खाते में 15-15 लाख रुपये डाले जाएंगे.
3. जो लड़के गरीब हैं, उन्हें घर दिए जाएंगे.
4. जो लड़के आवारा फिरते हैं उन्हें पढ़ने-लिखने की शिक्षा दी जाएगी.
5. पुलिस स्टेशन में ज्यादा रिश्वत देने के बजाए कम पैसों में ही सुलझेगा मामला.
6. फिल्म स्टारों की पूरी मदद की जाएगी.
7. कोई भी गरीब खाली हाथ नहीं लौटेगा, सभी की बात सुनी जाएगी.
8. देश के सभी गली-मोहल्ले में जाकर कराया जाएगा काम.
9. मुंबई के साथ-साथ लंदन का भी काम कराएंगे 'कांग्रेस' नेता फरमान.
10. देश की जनता जहां बुलाएगी, भावी 'प्रधानमंत्री' फरमान वहां खुद पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें- 6 फीट की हूर जैसी लड़की ने 2 फीट के शख्स के साथ की शादी, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप

फरमान द्वारा जारी किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फरमान के वादे सुनने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे क्योंकि वह कांग्रेस की टिकट लेकर अनार के चुनाव चिह्न से चुनाव लड़ने की बात कह रहा है. इसके अलावा वह देश के साथ-साथ लंदन के गली-मोहल्ले में काम करने की बातें कह रहा है.

Source : Sunil Chaurasia

india prime minister Video viral on Social-Media Viral Video Viral Video on Social Media viral video on facebook New Video Viral prime minister of india video viral on facebook Indian Prime Minister
      
Advertisment