/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/11/pjimage-14-24.jpg)
Man Difused Russian Bomb( Photo Credit : Social Media/Twitter@NEXSTA)
रूस-यूक्रेन विवादः जहां एक ओर रूस-यूक्रेन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी ओर इस विवाद के आए दिन वीडियो वायरल हो रहे हैं. पिछले दिनों कुछ महिलाओं का रूस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन चर्चा में बना रहा, जिसमें महिलाओं के समूह ने अलग ही अंदाज़ में रूस के खिलाफ अपना प्रदर्शन किया था. इसी कड़ी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माना जा रहा है कि एक शख्स बड़ी ही सावधानी से रूसी बम को केवल पानी की बोतल की मदद से डिफ्यूज कर रहा है.
देखें यह वायरल वीडियो
Bomb defusing process pic.twitter.com/AZeMaesE6K
— NEXTA (@nexta_tv) March 9, 2022
सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज अब तक मिल चुके हैं. तमाम यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं इस वीडियो के लिए आ रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस वीडियो को देखने के बाद मेरी सांसें थम गईं. 13 सेकंड के इस वीडियो को NEXTA नाम के ट्वीटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. जिस पर कैप्शन दिया गया है बम डिफ्यूज़ करने की प्रक्रिया.
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर तरह-तरह की आ रही हैं प्रतिक्रिया
- 13 सेकंड के वी़डियो को मिल चुके हैं 3 मिलियन व्यूज