Viral Video: युवक ने झट से पकड़ा खतरनाक सांप! हैरान करने वाला वीडियो

इस वीडियो में युवक सांप पकड़ने की कोशिश कर रहा है. उसके हाथ में प्लास्टिक का जार और पेपर शीट है, लेकिन आगे क्या होता है देखिए...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
viral video

viral-video( Photo Credit : news nation)

सांप का नाम सुनते ही पसीने छूटने लगते हैं. कभी कहीं सांप नजर आ जाए, तो डर के मारे रूह कांप उठती है. मगर क्या हो अगर कोई शख्स बिना किसी सेफ्टी सांप को पकड़ से, ऐसा ही एक डराने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक हाथ में प्लास्टिक की जार और पेपर शीट लिया नजर आ रहा है. इसकी मदद से युवक सांप को रेस्क्यू कर रहा है. मगर आखिर में जो होता है, वो और भी ज्यादा डराने वाला मंजर था.

Advertisment

यूं तो सांपों की प्रजातियां कई हैं, मगर इनमें कुछ इस कदर खतरनाक होती हैं कि, किसी को मिनटों में मौत के मुंह में ढकेल दे. कुछ इसी तरह का सांप वीडियो में नजर आ रहा है, दरअसल ये सांप कोबरा है, जिसे युवक रेस्क्यू करने की कोशिश कर रहा है. एक बार आप भी इस वीडियो को देखिए...

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसे कई लाइक्स भी मिल रहे हैं. 53 सेकंड के इस वीडियो में एक युवक बेखौफ कोबरा के फन के आगे खड़ा हुआ है. उसके हाथ में एक छोटी सी स्टिक है और प्लास्टिक का डब्बा है. इससे वो धीरे-धीरे कर कोबरा के हुड में प्लास्टिक का डब्बा फंसा रहा है, फिर बड़े ही आराम से सांप को डब्बे में उतार देता है. इसके बाद पीले रंग के कागज से प्लास्टिक जार को बंद कर देता है, फिर डब्बे पर ढक्कन लगा देता है. 

वीडियो में दिख रहा सांप, खतरनाक लग रहा है. बावजूद इसके ये शख्स काफी आसानी से इस सांप को रेस्क्यू कर लेता है. इस नजारे को देख हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर ये वीडिया काफी ज्यादा शेयर की जा रही है. साथ ही हिदायत दी जा रही है कि इस तरह की ट्रिक को आजमाने की कोशिश न करें. 

Source : News Nation Bureau

shaksh ne pakda cobra sanp catching cobra snake cobra catching with jar and paper cobra sanp pakad liya jar aur paper se pakda sanp man catching snake
      
Advertisment