New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/15/5-16.jpg)
Female Reporter ( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral Video: काम काज के दौरान महिलाओं को कई समस्यों का सामना करना पड़ता है. एक महिला रिपोटर के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Female Reporter ( Photo Credit : News Nation)
Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कुछ वीडियो हंसाने और गुदगुदाने वाले होते हैं तो कुछ इमोशनल और रुलाने वाले. दुनिया भर में महिला के खिलाफ हिंसा तेजी से बढ़ रही है. महिलाओं को काम के दौरान कई तरह के समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. इस वीडियो में महिला के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
स्पेन की घटना
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला रिपोर्टर के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. ये घटना महिला के साथ उस वक्त की जा रही है जब वो लाइव रिपोर्टिंग कर रही है. इस वीडियो को एल एस्पानोल नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 21 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, रिपोर्टर इसा बलोर्डो को लाइव के दौरान उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो के अनुसार रिपोर्टर का नाम इसा बलोर्ड है जो स्पेन के मैड्रिड में रिपोर्टिंग कर रही थी.
लोगों का फूटा गुस्सा
Isa Balardo, reportera de En boca de todos de Cuatro, ha sufrido una agresión sexual en pleno directo
El agresor, un joven de 25 años, ha sido detenido en las inmediaciones de la plaza Tirso de Molina de Madrid pic.twitter.com/cQwyW7TeVD
— EL ESPAÑOL (@elespanolcom) September 12, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला रिपोर्टर इसा अपने चैनल के लिए लाइव रिपोर्टिंग कर रही है. इस दौरान 25 साल का एक शख्स महिला को गलत तरीके से छुता है और पूछता है किस चैनल के लिए काम कर रही है. जिसका महिला विरोध करती है लेकिन आरोपी बहस करने लगता है. ये घटना रिकॉर्ड हो गया. इसके बाद लोगों को गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
चैनल ने बयान जारी कर इस घटना का विरोध की है और कहा कि ऐसे घटनाएं सहन करने योग्य नहीं है और हम इसका विरोध करते हैं. इसके साथ ही कहा कि किसी के इजाजत के बिना छूना यौन हिंसा के दायरे में आता है. मामले सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Source : News Nation Bureau