New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/01/paraglinding-10.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबर्दस्त वायरल (Viral Video) हुआ है. करीब 6.18 मिनट के इस वायरल (Viral Video) वीडियो को देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. इसमें एक शख्स पैराग्लाइडिंग कर रहा है और कैमरे पर उसका रिएक्शन काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. वो बार-बार इंस्ट्रक्टर को लैंड करने को कह रहा है. ठीक वैसे ही जब मेले में कुछ लोग पहली बार जाइंट व्हील पर बैठ जाते हैं लेकिन झूला जब ऊपर जाता है तो उसे रोकने के लिए चिल्लाने लगते हैं. पहले आप इस वीडियो को देखें फिर बताते हैं इस शख्स के बारे में और इस वीडियो के वायरल (Viral Video) होने के बाद क्या है उनका रिएक्शन..
इस वायरल (Viral Video) वीडियो में चिल्ला रहे शख्स का नाम है विपिन साहू, जो उत्तर प्रदेश के बांदा के रहने वाले हैं. Times of india से बात करते हुए विपिन साहू ने बताया कि पैराग्लाइडिंग के वक्त काफी डरे हुए थे, लेकिन उनका अनुभव काफी रोमांचक रहा. मंगलवार को उनका वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ जिसमें उनका 'लैंड करा दे...' वाला जुमला काफी वायरल (Viral Video) हुआ और सोशल मीडिया पर खूब मीम और जोक्स बने.
यह भी पढ़ेंः अगर बाज नहीं आया पाकिस्तान और गिरा दे परमाणु बम तो ऐसे बच सकते हैं आप
विपिन साहू उत्तर प्रदेश के बांदा में वो एक टाइल शोरूम के मालिक हैं. वह पहली बार पैराग्लाइडिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा- 'मुझे लोगों के मैसेज पढ़कर बहुत अच्छा लग रहा है. एक महिला का मेरे पास मैसेज आया. उन्होंने लिखा कि पति और मेरे बीच फाइट हो रही थी. तभी ये वीडियो देखा और हम ठहाके मार-मारकर हंसने लगे. इतना हम पहले नहीं हंसे थे.'
यह भी पढ़ेंः सितंबर का राशिफलः जानें मेष से मीन तक के जातकों का कैसा रहेगा यह महीना
बता दें वायरल (Viral Video) वीडियो विपिन के छोटे भाई ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. जहां से वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ. उन्होंने बताया कि इस वीडियो को अपलोड किया गया, इस बात का उनको पता नहीं था. वो जुलाई में मनाली गए थे जहां उन्होंने ये वीडियो शूट किया था.
यह भी पढ़ेंः Video: पाकिस्तान के कराची में रईसी की निशानी है शेर पालना, घर में बेरोक-टोक घूमते हैं जंगल के राजा
विपिन ने कहा- 'मैं पैराग्लाइडिंग करते वक्त ठीक से बैठ नहीं पाया था. पीछे एक शख्स खड़ा था जो बार-बार पैर सीधे करने को कह रहा था. लेकिन मैं 10 सेकंड से ज्यादा सीधे नहीं कर पा रहा था.ग्लाइडर भी पैनिक कर गया था हमारे चिल्लाने से.' पैराग्लाइडिंग के बाद वो अब स्काय डाइविंग करना चाहते हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो