Advertisment

एक बहन को लापता भाई की तलाश, यूट्यूब पर वीडियो डाल CBI जांच की मांग की

झारखंड की सुनंदा शर्मा नाम की इस लड़की का वीडियो पिछले कई दिनों से वायरल हो रहा है। उसने अपने लापता भाई की तलाश के लिए ऑनलाइन मुहिम शुरू की है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
एक बहन को लापता भाई की तलाश, यूट्यूब पर वीडियो डाल CBI जांच की मांग की

सुनंदा शर्मा

Advertisment

झारखंड की सुनंदा शर्मा नाम की इस लड़की का वीडियो पिछले कई दिनों से वायरल हो रहा है। उसने अपने लापता भाई की तलाश के लिए ऑनलाइन मुहिम शुरू की है। यूट्यूब पर डाले गए वीडियो में भावुक सुनंदा ने अपने भाई रोशन के लापता होने की पूरी कहानी बयां की है।

सुनंदा के अनुसार उसका भाई 11 अक्टूबर को झारखंड के पतरातू आने के लिए कानपुर में जम्मू तवी एक्सप्रेस पर सवार हुआ था। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में रोशन किसी काम के लिए उतरा। लेकिन तब तक ट्रेन खुल गई। रोशन ने ट्रेन में छूटे सामान की सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी और अगले स्टेशन पर सामान उतार देने के लिए कहा।

सुनंदा ने 3 मिनट 22 सेकेंड के वीडियो में कह रही हैं कि तब से उसका बड़ा भाई लापता है। जब उसने तहकीकात की तो जीआरपी ने बताया कि वह इलाहाबाद में उतरा था। 

छोटी बहन ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई है। नंबर को ट्रेस करने पर पता चला कि वह फतेहपुर में है। सुनंदा ने कहा कि अब पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है। ऑनलाइन मुहिम के बारे में उसने बताया कि ट्वीट, फेसबुक के जरिए उसने यूपी सरकार, झारखंड सरकार को भी बताया लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई।

वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने न्यूज स्टेट की खबर पर ट्वीट कर कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

अब सुनंदा ने ऑनलाइन वीडियो जारी कर इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

Jharkhand Allahabad
Advertisment
Advertisment
Advertisment