/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/23/88-missingbrother.jpg)
सुनंदा शर्मा
झारखंड की सुनंदा शर्मा नाम की इस लड़की का वीडियो पिछले कई दिनों से वायरल हो रहा है। उसने अपने लापता भाई की तलाश के लिए ऑनलाइन मुहिम शुरू की है। यूट्यूब पर डाले गए वीडियो में भावुक सुनंदा ने अपने भाई रोशन के लापता होने की पूरी कहानी बयां की है।
सुनंदा के अनुसार उसका भाई 11 अक्टूबर को झारखंड के पतरातू आने के लिए कानपुर में जम्मू तवी एक्सप्रेस पर सवार हुआ था। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में रोशन किसी काम के लिए उतरा। लेकिन तब तक ट्रेन खुल गई। रोशन ने ट्रेन में छूटे सामान की सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी और अगले स्टेशन पर सामान उतार देने के लिए कहा।
सुनंदा ने 3 मिनट 22 सेकेंड के वीडियो में कह रही हैं कि तब से उसका बड़ा भाई लापता है। जब उसने तहकीकात की तो जीआरपी ने बताया कि वह इलाहाबाद में उतरा था।
छोटी बहन ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई है। नंबर को ट्रेस करने पर पता चला कि वह फतेहपुर में है। सुनंदा ने कहा कि अब पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है। ऑनलाइन मुहिम के बारे में उसने बताया कि ट्वीट, फेसबुक के जरिए उसने यूपी सरकार, झारखंड सरकार को भी बताया लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई।
वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने न्यूज स्टेट की खबर पर ट्वीट कर कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।
@NewsStateHindi उक्त प्रकरण में उच्चाधिकारियों द्वारा सतत् पर्यवेक्षण किया जा रहा है।
— UP POLICE (@Uppolice) November 23, 2016
अब सुनंदा ने ऑनलाइन वीडियो जारी कर इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us