Viral Video: इस द्वीप पर एक तिहाई लोग 90 साल के और लड़कियां कर रही Virgin Marry की कामना

दुनिया के छोटे द्वीपों में से एक इकारिया (Ikaria) में हर साल 15 अगस्‍त को एक जश्‍न मनाया जाता है.

दुनिया के छोटे द्वीपों में से एक इकारिया (Ikaria) में हर साल 15 अगस्‍त को एक जश्‍न मनाया जाता है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Viral Video: इस द्वीप पर एक तिहाई लोग 90 साल के और लड़कियां कर रही Virgin Marry की कामना

वर्जिन मैरी की कामना के लिए डांस करती युवतियां

दुनिया के छोटे द्वीपों में से एक इकारिया (Ikaria) में हर साल 15 अगस्‍त को एक जश्‍न मनाया जाता है. इस जश्‍न में स्थानीय लोगों के अलावा, दुनिया भर से पर्यटक पानगिरी उत्सव में भाग लेने के लिए आते हैं. यह उत्‍सव वर्जिन मैरी की कामना के लिए मनाया जाता है जिसमें शानदार नृत्‍य, भोजन और धार्मिक आयोजन होते हैं. 100 से कम निवासियों वाले इस द्वीप पर इस साल भी हजारों लोग इकारिया में लगदा पर जश्न मनाने के लिए जुटे.

Advertisment

नीचे दिए गए वीडियो में हजारों लोग द्वीप के नाम नृत्य में भाग लेते हैं, जिसे "इकारियोटिकोस" के नाम से जाना जाता है.

साल में एक बार ही मनाए जाने वाले इस जश्‍न के कारण Ikaria हाल के वर्षों में एक लोकप्रिय पर्यटन स्‍थल बन गया है. इस द्वीप को दुनिया के पांच "ब्लू ज़ोन" में से एक माना जाता है. ब्लू ज़ोन ऐसे स्थान हैं जहां जनसंख्या नियमित रूप से एक उन्नत आयु तक रहती है - यानी तीन में से एक व्यक्ति अपने 90वां वसंत देख रहा होता है. ये हैं- जापान का ओकिनावा, कोस्टा रिका का निकोया, ग्रीस का इकारिया, कैलिफोर्निया का लोमा लिंडा और इटली का सर्डिनिया.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Viral Video Viral Dance Video
      
Advertisment