New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/08/baby-elephant1-18.jpg)
घायल बेबी एलीफैंट की बचाई जान, वन टीम ने मां से मिलाया ( Photo Credit : न्यूज़ नेशन)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
घायल बेबी एलीफैंट की बचाई जान, वन टीम ने मां से मिलाया ( Photo Credit : न्यूज़ नेशन)
बेबी एलीफैंट को उसकी मां से मिलाने में वन अधिकारियों की मदद का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना तमिलनाडु के जंगल की है. यहां पर वन टीम एक घायल हाथी को अपने साथ ले जाती दिखाई दी. हाथी का बच्चा गड्ढे में गिरने के बाद घायल हो गया था. वनकर्मियों ने उसका इलाज कराने के बाद उसे सकुशल मां के पास के पास छोड़ दिया. भारतीय वन अधिकारी सुधा रामन द्वारा साझा एक वीडियो में हाथी का बच्चा वनकर्मियों के पीछे जाता दिखाई दिया। इस दौरान वह काफी खुश देखा जा सकता है. यह छोटा हाथी तमिलनाडु फॉरेस्टर्स टीम की Z+ सुरक्षा के साथ अपनी मां के साथ फिर से मिलने के लिए उत्सुक है. वनकर्मियों को जंगल में हाथी का बच्चा अकेला और घायल अवस्था में मिला था.
This little calf happily walks to get reunited with its mother guarded with Z+ security of the Tamilnadu Foresters team.
Earlier the calf was found alone & injured. TN forest team rescued, treated and escorts the little one to join with the mother. #Hope #Happiness pic.twitter.com/7vFxRr03IP
— Sudha Ramen IFS 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) October 6, 2021
सुधा रामन ने वीडियो कैप्शन दिया कि वन टीम ने बच्चे को बचा लिया और उसका इलाज कराया. वह खुशी-खुशी अपनी मां से मिलने के लिए जा रहा है. इस वीडियो को लगभग 13 हजार बार देखा गया और 200 बार रीट्वीट किया गया. इस प्रयास के लिए सभी ने वन टीम की प्रशंसा की थी. एक यूजर ने लिखा, ''सभी वनकर्मियों की टीम को सलाम, आप अपनी मेहनत से प्रकृति के साथ-साथ मानवता को भी बचा रहे हैं." एक अन्य टिप्पणी में कहा गया है, "यह इतना सुंदर दृश्य है ... छोटा अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहे." लोगों ने हाथी के बच्चे को बचाने वाले वनकर्मियों की सराहना की है। वीडियो को लेकर लोग इंसानियत की मिसाल दे रहे हैं।
Source : News Nation Bureau