/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/22/pc-34-7-96.jpg)
viral-video( Photo Credit : news nation)
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो, न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए! बशीर बद्र का ये शेर आज की इस खबर की व्याक्या करता है. इस खबर में आप मोहब्बत को पक्षियों को नजरिये से देखेंगे, इसके ख़ूबसूरत एहसास और अभिव्यक्ति को समझेंगे, जानेंगे किस तरह इश्क का हर भाव-हर रंग दुनिया के हर जीव को खुद से बांध लेता है. दरअसल खबर एक वायरल वीडियो से जुड़ी है, जिसमें दो पक्षियों के अंदर की प्रेम भावना साफ पेश हो रही है. वीडियो में नजर आ रहा है किस तरह एक पक्षी, अपने मरे हुए साथी के पास बैठा है... हमारा दावा है कि इस वीडियो को देख आप निश्चित ही आंखें भर आएंगी...
दरअसल हालही में इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में दो पक्षी एक साथ नजर आ रहे थे. मगर इनमें एक पक्षी मृत था, वीडियो में एक हाथ भी नजर आ रहा था, जो उस मरे हुए पक्षी उठा रहा था, मगर दूसरा पक्षी उस मृत पक्षी का साथ छोड़ने को तैयार नहीं था. इस बेहद ही भावुक करने वाले वीडियो के साथ सुशांत नंदा अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखते हैं... Love & Loyality... If you have a heart, it will surely bleed at the end यानि अगर हमारे पास प्यार और वफादारी है, तो अंत में जीत जरूर होगी. एक नजर आप भी इस वीडियो को देखिए...
Love & Loyality 💕💕
If you have a heart, it will surely bleed at the end 😔😔 pic.twitter.com/FqnwThjOpi— Susanta Nanda (@susantananda3) June 21, 2023
वीडियो हो गया वायरल
बता दें कि दो पक्षियों के बीच की इस प्रेम कहानी का वीडियो लोगों को इस कदर पसंद आया कि अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर लिखे जानें तक वीडियो को 20 हजार से भी ज्यादा बार देख लिया गया है, साथ ही कई लोगों द्वारा इसपर लाइक और कमेंट भी किए जा रहे हैं. बता दें कि एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा है कि हर जीव के पास दिल है, सिवाय इंसान के. वहीं यूजर ने कहा आज के दौर में ऐसा प्यार मिलना काफी मुश्किल है.
Source : News Nation Bureau