बिहार की कानून-व्यवस्था पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- राज्यपाल को तुरंत करना चाहिए हस्तक्षेप
बिहार में लोगों को सुरक्षा देने में एनडीए सरकार ने निराश किया: राजेश राम
दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह बोले, 'उनका विभाग हर बीमारी से निपटने के लिए तैयार'
इस एक्ट्रेस के पिता को 2 हमलावरों ने मारी गोली, हालत काफी नाजुक, पोस्ट शेयर कर की ये अपील
'वो जो भी स्कोर बनाएंगे हम चेज कर लेंगे', दूसरे टेस्ट के बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज : दो बल्लेबाजों ने जड़े 150 प्लस रन, फिर भी अंग्रेजों के नाम 'शर्मनाक रिकॉर्ड'
नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार, भारत लाने की प्रक्रिया शुरू
बिहार में कानून व्यवस्था संभालने में एनडीए हुई फेल: प्रमोद तिवारी
Breaking News: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी का भाई निहल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार

Viral Video: मौत के बाद भी नहीं छोड़ी मोहब्बत! लाश से लिपट कर खुद भी तोड़ा दम

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्षी एक साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक पक्षी मृत है, बावजूद इसके दूसरा उसे खुद से दूर नहीं जाने दे रहा...

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्षी एक साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक पक्षी मृत है, बावजूद इसके दूसरा उसे खुद से दूर नहीं जाने दे रहा...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PC            7

viral-video( Photo Credit : news nation)

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो, न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए! बशीर बद्र का ये शेर आज की इस खबर की व्याक्या करता है. इस खबर में आप मोहब्बत को पक्षियों को नजरिये से देखेंगे, इसके ख़ूबसूरत एहसास और अभिव्यक्ति को समझेंगे, जानेंगे किस तरह इश्क का हर भाव-हर रंग दुनिया के हर जीव को खुद से बांध लेता है. दरअसल खबर एक वायरल वीडियो से जुड़ी है, जिसमें दो पक्षियों के अंदर की प्रेम भावना साफ पेश हो रही है. वीडियो में नजर आ रहा है किस तरह एक पक्षी, अपने मरे हुए साथी के पास बैठा है... हमारा दावा है कि इस वीडियो को देख आप निश्चित ही आंखें भर आएंगी... 

Advertisment

दरअसल हालही में इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में दो पक्षी एक साथ नजर आ रहे थे. मगर इनमें एक पक्षी मृत था, वीडियो में एक हाथ भी नजर आ रहा था, जो उस मरे हुए पक्षी उठा रहा था, मगर दूसरा पक्षी उस मृत पक्षी का साथ छोड़ने को तैयार नहीं था. इस बेहद ही भावुक करने वाले वीडियो के साथ सुशांत नंदा अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखते हैं... Love & Loyality... If you have a heart, it will surely bleed at the end यानि अगर हमारे पास प्यार और वफादारी है, तो अंत में जीत जरूर होगी. एक नजर आप भी इस वीडियो को देखिए... 

वीडियो हो गया वायरल

बता दें कि दो पक्षियों के बीच की इस प्रेम कहानी का वीडियो लोगों को इस कदर पसंद आया कि अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर लिखे जानें तक वीडियो को 20 हजार से भी ज्यादा बार देख लिया गया है, साथ ही कई लोगों द्वारा इसपर लाइक और कमेंट भी किए जा रहे हैं. बता दें कि एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा है कि हर जीव के पास दिल है, सिवाय इंसान के. वहीं यूजर ने कहा आज के दौर में ऐसा प्यार मिलना काफी मुश्किल है.

Source : News Nation Bureau

bird not leaving dead partner bird loving dead partner emotional bird video bird video chidiya ka video susanta nanda viral video bird loving bird video Bird Viral Video
      
Advertisment