Viral Video : समुद्र में तैरने गए युवक की हाथ पर शार्क ने काटा, जानें फिर क्या हुआ

इस वक्त एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. वीडियो फ्लोरिडा का है. जिसमें एक शख्स की बांह पर छोटी शार्क चिपकी दिखाई दे रही है. बचाव अभियान के दौरान व्यक्ति आश्चर्यजनक रूप से एकदम शांत और मुस्कुराता हुआ दिखाई दे रहा है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
New Project  1

हाथ में शार्क ने काटा।( Photo Credit : NN)

इस वक्त एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. वीडियो फ्लोरिडा का है. जिसमें एक शख्स की बांह पर छोटी शार्क चिपकी दिखाई दे रही है. बचाव अभियान के दौरान व्यक्ति आश्चर्यजनक रूप से एकदम शांत और मुस्कुराता हुआ दिखाई दे रहा है.

Advertisment

सोचिए अगर आप समुद्र में तैराकी का आनंद ले रहे हों और आपको अचानक महसूस हो कि आपकी बांह शार्क के मुंह में हैं तो आप क्या करेंगे? डर के मारे शाय चीखेंगे. हो सकता है कि डर के कारण आपका दिमाग काम न करे. फ्लोरिडा में तैरानी के लिए गए एक शख्स की बांह पर छोटी शार्क चिपकी दिखाई दे रही है. मामला फ्लोरिडा के जेन्सेन बीच का है.

यहां एक व्यक्ति समुद्र में तैराकी कर रहा था. तभी अचानक एक छोटी शार्क ने तेजी से उस व्यक्ति की बांह पकड़ ली. छुड़ाने पर शार्क बांह नहीं छोड़ रही थी. इस पूरे घटनाक्रम और सहायता मांगने के दौरान व्यक्ति मुस्कुराता रहा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लोग देखकर तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि व्यक्ति ने शार्क को परेशान किया. शार्क को हटाने के लिए अल्कोहल डाला गया. जिसके बाद शार्क ने बांह छोड़ दी.

Source : News Nation Bureau

Shark Florida Viral Video
      
Advertisment