/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/31/elephant-baby-28.jpg)
elephant baby( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वीडियो को शेल्ड्रिक ट्रस्ट द्वारा अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे हाथी का बच्चा अपना पसंदीदा खेल खेलते हुए नजर आ रहा है. वीडियो बहुत ही फनी और क्यूट है.
elephant baby( Photo Credit : social media)
इंटरनेट के जमाने में कोई ऐसी गतिविधि नहीं बचती जो सोशल मीडिया पर लोगों के मनोरंजन का साधन न बने. अब ताजा वीडियो हाथी के बच्चे का अठखेली करते हुए वायरल हो रहा है. जिसे सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. वीडियो में हाथी के बच्चे की शैतानी यूजर्स को गुदगुदा रही है. बच्चा पानी की टंकी के पास खेलकर सबका ध्यान अपनी और खींच रहा है. यूजर्स वीडियो देखकर रिएक्शन्स भी मजेदार ही दे रहै हैं. खैर जो भी हो वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. सोशल मीडिया पर वीडियो को लगभग 7 हजार व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही लाइक्स की संख्या भी हजारों में है. जिनकी संख्या निरंतर बढ़ रही है.
दरअसल, वीडियो को शेल्ड्रिक ट्रस्ट द्वारा अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे हाथी का बच्चा अपना पसंदीदा खेल खेलते हुए नजर आ रहा है. वीडियो बहुत ही फनी और क्यूट है. जिसे आप एक बार देखने के बाद बार-बार देखना चाहेंगे. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "इस समय एक पसंदीदा खेल पानी की बाल्टी के साथ खेला जा रहा है.. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अबतक इस वीडियो को 6 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :शादी में नहीं आए थे दोस्त.. लगा दिया 17 हजार का जुर्माना
A favourite game at the moment seems to be knocking over the water bucket, as Larro demonstrates. Suffice to say, these babies aren't the most frugal beings! Find out what else the orphans get up to at our Nursery: https://t.co/LjdoYKJWCu pic.twitter.com/z2AC1zUOmW
— Sheldrick Wildlife (@SheldrickTrust) August 28, 2021
सोशल मीडिया पर यूजर्स हाथी के बच्चे के वीडियो को देखकर गदगद हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इस पर धक्का देने से मिट्टी का स्नान होता है." दूसरे ने लिखा- ये मेरी लड़की है. एक यूजर ने लिखा है जानवरों के बच्चों को भी अपने बच्चों की तरह ही स्नेह करना चाहिए. खैर जो भी हो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक वीडियो लगभग 7 हजार व्यूज बटोर चुका है. साथ ही लाइक्स की संख्या भी सैंकड़ों में है.
HIGHLIGHTS