New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/12/untitled-design-2020-12-12t151054394-89.jpg)
मैनहटन प्रोटेस्ट ( Photo Credit : Twitter- @morenabasteiro)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मैनहटन प्रोटेस्ट ( Photo Credit : Twitter- @morenabasteiro)
शुक्रवार को दोपहर के वक्त न्यूयॉर्क के मैनहटन इलाके में प्रोटेस्ट चल रहा था. ये प्रदर्शन शाम 4 बजे मिडटाउन मैनहटन के पास 39th स्ट्रीट और थर्ड एवेन्यू के कॉर्नर पर हो रहा था. पुलिस और मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक ये विरोध प्रदर्शन 'ब्लैक लाइव्स मैटर' नामक नस्लीय समूह द्वारा प्रायोजित किया गया था. इस दौरान एक तेज रफ्तार BMW कार ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ में घुसकर उन्हें कुचल दिया.
Just in: surveillance video shows a vehicle speeding through a group of protestors in Murray Hill, leaving 7 of them injured. Driver and passenger being questioned, although sources say this incident does not appear to be intentional. @ABC7NY @jimdolan7 @AaronKatersky pic.twitter.com/ulRlef1lPr
— Morena Basteiro (@morenabasteiro) December 11, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग कार के कहर से बाल-बाल बचे. न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने जानकारी दी है कि कार चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया. आपको बता दें कि आरोपी चालक ने गाड़ी से लगभग 50 लोगों को रौंद दिया. पुलिस ने यह भी बताया कि किसी भी घायल की जान को खतरा नहीं है. कार चालक महिला भी घटना के बाद मौके पर ही रुकी रही.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि कार से टक्कर के कारण 6 लोग को जख्मी हुए हैं लेकिन यह साफ नहीं हो पाया कि कितने लोगों को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि सूत्रों का कहना है कि यह घटना जानबूझकर नहीं हुई है. कई घंटों तक महिला से पुलिस ने पूछताछ की.
न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने ट्वीट कर घटनास्थल पर आने से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की.
Please avoid the area of 3rd Avenue & 39 Avenue in Manhattan due to a vehicle collision involving multiple pedestrians. Information at this time is preliminary, updates to follow. pic.twitter.com/GZLKgMyZUK
— NYPD NEWS (@NYPDnews) December 11, 2020
घटनास्थल पर मौजूद रॉयटर्स के वर्कर ने कहा कि न्यूजर्सी में अमेरिका के इमीग्रेशन एंड कस्टम्स इन्फोर्समेंट एजेंसी के लॉकअप में भूख हड़ताल करने वाले 9 अनडॉक्यूमेंटेड प्रवासियों के साथ एकता दिखाने के लिए प्रदर्शन किया गया.
Source : News Nation Bureau