VIRAL: कड़कड़ाती ठंड में नंगे पांव खड़ी बुजुर्ग महिला के लिए पुलिसकर्मी ने खरीदी चप्पल, जमकर हो रही तारीफ

बुजुर्ग महिला को नंगे पांव देख यूपी पुलिस की महिला जवान कुलदीप कौर से रहा नहीं गया. कुलदीप कौर बुजुर्ग महिला के साथ नजदीकी फुटवियर शॉप पहुंची और उन्हें नई चप्पल दिला लाईं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
VIRAL: कड़कड़ाती ठंड में नंगे पांव खड़ी बुजुर्ग महिला के लिए पुलिसकर्मी ने खरीदी चप्पल, जमकर हो रही तारीफ

बुजुर्ग महिला को चप्पल पहनाते हुए कुलदीप कौर( Photo Credit : https://twitter.com/112UttarPradesh)

योगी आदित्यनाथ की यूपी पुलिस इन दिनों काफी चर्चाएं बटोर रही है. बात चाहे अयोध्या मामले की हो या सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन की, यूपी पुलिस को चौतरफा तारीफ मिल रही हैं. लिहाजा, यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने विभाग के सभी जवानों की सराहना की.

Advertisment

ये भी पढ़ें- U-19 World Cup: पाकिस्तान टीम से बाहर हुए नसीम शाह, कोच बोले- कोई दिक्कत नहीं

ऐसे में सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के एक ट्विटर हैंडल @112UttarPradesh द्वारा शेयर की गई कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरें यूपी के बस्ती जिले की बताई जा रही हैं जहां पुलिस की एक महिला जवान की नजरें एक ऐसी बुजुर्ग महिला पर पड़ी, जो इस कड़कड़ाती सर्दी में नंगे पांव थीं.

ये भी पढ़ें- 'कासिम सुलेमानी की मौत का प्रचंड बदला लिया जाएगा', ईरान के सर्वोच्‍च नेता खामेनेई ने लिया संकल्प

बुजुर्ग महिला को नंगे पांव देख यूपी पुलिस की महिला जवान कुलदीप कौर से रहा नहीं गया. कुलदीप कौर बुजुर्ग महिला के साथ नजदीकी फुटवियर शॉप पहुंची और उन्हें नई चप्पल दिला लाईं. महिला पुलिसकर्मी के दयाभाव देखकर बुजुर्ग भावुक हो गईं और उन्हें खूब आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ें- UP : अप्रैल में था रिटायरमेंट, उससे पहले ही दरोगा ने लगा ली फांसी

यूपी पुलिस की महिला जवान द्वारा बुजुर्ग महिला के हित में उठाया गया ये कदम काफी सराहना बटोर रहा है. लोग यूपी पुलिस के साथ-साथ कुलदीप कौर की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर हैंडल @112UttarPradesh द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट को करीब 500 लोग रीट्वीट कर चुके हैं, जबकि करीब 3 हजार लोग इस ट्वीट को लाइक भी कर चुके हैं.

Source : Sunil Chaurasia

Viral Photos basti news Basti Police UP News Uttar Pradesh up-police Kuldeep Kaur
      
Advertisment