New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/10/94-andhra.jpg)
बाइक सवार के लाचार ट्रैफिक पुलिस
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बाइक सवार के लाचार ट्रैफिक पुलिस
आपने ऐसा शायद ही कभी देखा होगा कि कोई ओवरलोडिंग और बिना हेलमेट के बाइक चला रहा हो और पुलिस वाला उसके सामने हाथ जोड़ कर खड़ा हो।
आंध्रप्रदेश के अनंतपुर के एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो एक बाइक सवार के आगे हाथ जोड़ कर खड़ा है।
दरअसल, एक बिना हेलमेट पहने बाइक सवार अपने दो बच्चों सहित कुल चार लोगों को उसी बाइक पर बैठा कर जाता हुआ दिख रहा है। इसे देखकर वो पुलिस वाला लाचार होकर उसके सामने हाथ जोड़ लिया।
यह फोटो उसी पुलिस वाले के एक साथी द्वारा ली गई है। हाथ जोड़े अधिकारी का नाम शुभ कुमार है। यह फोटो तब वायरल हो गया, जब पूर्वी बेंगलुरू के ट्रैफिक डीसीपी अभिषेक गोयल के द्वारा ट्वीट किया गया।
What else can he do 😅?
— Abhishek Goyal (@goyal_abhei) October 10, 2017
We always have a choice .. chose the safe one ! #BeSafe pic.twitter.com/noLHyAMqBn
शुभ कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'जब मैंने पांच लोगों को इतने खतरनाक ढंग से देखा, तो मेरा दिमाग खाली हो गया और मैं असहाय होकर अपने हाथों को उनके सामने जोड़ लिया।'