VIRAL: 'गीता भाटी का सैंडल वापस करो'

एक अजीबो-गरीब हैशटैग ट्रेंड करने लगा. ये हैशटैग है '#गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो'.

एक अजीबो-गरीब हैशटैग ट्रेंड करने लगा. ये हैशटैग है '#गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो'.

author-image
Anjali Sharma
New Update
Geeta Bhati Sandal

'गीता भाटी का सैंडल( Photo Credit : Twitter)

किसान आंदोलन को 12 दिन हो चुके हैं. इस बीच कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. कभी किसानों की पुलिसवालों को पानी पिलाते हुए तो कभी किसानों पर वॉटर कैनन की बौछार होते तस्वीरें सामने आईं. भारत बंद को लेकर भी कई हैशटैग ट्रेंड करे, लेकिन 7 नवंबर को एक अजीबो-गरीब हैशटैग ट्रेंड करने लगा. ये हैशटैग है '#गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो'.

Advertisment

लोग कयास लगाने लगे कि आखिर ये गीता भाटी कौन हैं और इनकी सैंडल किसके पास है. दरअसल, गीता भाटी किसान नेता हैं. सोशल मीडिया पर इन महिला किसान नेता का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान गीता भाटी की सैंडल गायब हो गई जिसके बाद उन्होंने सैंडल गायब कराने का आरोप सरकार पर लगा दिया. उन्होंने सरकार पर इसका ठीकरा फोड़ते हुए कहा, ‘मेरी सैंडल सरकार-पुलिस की साजिश के तहत गायब हुई.''
देखिए ये वीडियो

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर 'मीम आर्मी' ने मीम्स की बौछार कर दी. आप भी देखिए मजेदार मीम्स

Source : Anjali Sharma

Twitter trending Geeta Bhati Memes Viral Video
Advertisment