/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/25/dog-77.jpg)
Viral Pic of Dog( Photo Credit : Social Media)
इन दिनों सोशल मीडिया साइट्स पर एक अनोखे दूल्हे के लिए दुल्हन ढूंढी जा रही है. एक कुत्ते की तस्वीर सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रही है जिसके लिए कुत्ते की मालकिन सोशल मीडिया पर इसके लिए एक दुल्हन खोज रही है.
केरल की एक महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने कुत्ते को पार्टी वेयर कपड़े पहनाकर उसकी तस्वीर पोस्ट की और अनोखे दूल्हे के लिए दुल्हन खोजने की बात कही. केरल की एक महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने कुत्ते को पार्टी वेयर कपड़े पहनाकर उसकी तस्वीर पोस्ट की और अनोखे दूल्हे के लिए दुल्हन खोजने की बात कही. उसके बाद उस कुत्ते के लिए रिश्तों की भरमार लग गयी. यहां तक की कश्मीर से भी उस डॉग के लिए रिश्ते आने लगे हैं.
तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ते ने पारंपरिक मुंडू(लुंगी) और एक गुलाबी शर्ट पहनी हुई है. कुत्ता अपनी मालकिन के सहारे दोनों पैरों पर खड़ा दिख रहा है. इस तस्वीर में कुत्ते के चेहरे का भोलापन आपका दिल जीत लेगा. वहीं, दूसरी तस्वीर में कुत्ता केले के पत्ते पर परोसे गए खाने के आगे बैठा हुआ है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए महिला ने लिखा ‘अगर कोई अपनी लड़की के लिए हैंडसम मलयाली लड़का तलाश कर रहा है तो ये डिजर्विंग लड़का है.’
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us