New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/14/CRPF-17.jpg)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर आज-कल एक जम्मू कश्मीर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी एक भूखे कश्मीरी बच्चे को अपने हाथों से खाना खिलाता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो के चलते एक ट्विटर यूजर 'नूर इबादत' ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो को टि्विट किया है और जानकारी देते हुए लिखा है कि- यह बहुत ही मनमोहक वीडियो है जिसमें सीआरपीएफ की 49 बटालियन के हैड कांसटेबल ड्राइवर इकवाल सिंह अपने हाथों से एक कश्मीरी बच्चे को अपने हाथों से खाना खिला रहे हैं. इसके साथ ही नूर इबादत ने नीचे लिखा कि ध्यान रहे पाखंडी अलगाववादी इसका समर्थन नहीं करेंगे.
#WATCH: Such an adorable video of Head Constable Driver #IqbalSingh of 49 Bn #Srinagar CRPF feeding a #Kashmiri kid is going viral for all the right reasons! Mind you, hypocrite #Separatists won't endorse it. @gauravcsawant @MajorPoonia @manupubby @sneheshphilip pic.twitter.com/4pQCnUHn5L
— NooriBadat (@NooriBadat) May 14, 2019
यह भी पढ़ें- शख्स ने इंगेजमेंट पर गर्लफ्रेंड को पहनाई अजीबो-गरीब अंगूठी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की बात करें तो हाल ही में लोकसभा चुनाव2019 के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर एक महिला चुनाव अधिकारी की फोटो खूब वायरल हुई थी. उस समय सोशल मीडिया पर महिला चुनाव अधिकारी की ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरती की प्रशंसा करने वाले लोगों की बाढ़ आ गई थी.
Source : News Nation Bureau