/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/28/viral-dance-video-2-79.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में डांस वीडियो खूब देखे जाते हैं. कई बार ऐसे डांस के वीडियो आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो देखने के बाद आप उन्हें देखते रह जाते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही डांस वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी कुछ देर के लिए खो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला डांस करती नजर आ रही है. महिला के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
डांस ऐसा कि देख दीवाना हो जाए लोग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला डांस कर रही है. अब तक आपने बहुत सारे डांस वीडियो देखे होंगे, लेकिन ये डांस का वीडियो ऐसा है जिसे देखने के बाद हर कोई महिला का फैन हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला जबरदस्त एक्सप्रेशन के साथ डांस कर रही है.
Because of these gestures of Bhabhi, my friend has lost power for 30 minutes.🌚 pic.twitter.com/wyL0KgOLXr
— Tantan (@sks100rav) June 27, 2024
उसके डांस में इतना जादू है कि अगर कोई उनके सामने आ जाए तो उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.वीडियो के बैकग्राउंड में सुना जा सकता है कि हिंदी फिल्म गुंडे का गाना 'तूने मारी एंट्री' बज रहा है. महिला गाने पर शानदार लिपसिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें- गायें भी करती हैं ट्रैफिक सिग्नल का पालन...इस वीडियो ने लोगों को कर दिया सोचने पर मजबूर
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जानें तक वीडियो को कई हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिप्लाई भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाकई में भाभी ने एकपल के लिए हमें यहां रुकने पर मजबूर किया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आपने डांस कहां से सीखा है, क्या आप बता सकती है? एक यूजर लिखा कि आज की तारीख में वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाह आपने तो शानदार डांस किया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आपके एक्सप्रेशन काफी आकर्षित करने वाले हैं. आप एक शानदार कलाकार है. एक यूजर ने लिखा कि भाभी ने अपने डांस सोशल मीडिया को हैंग कर दिया है.
Source : News Nation Bureau