Viral: देश में आगरा के इन दो भाइयों के कारनामे की चर्चा, PM मोदी ने मिलने के लिए भेजा न्योता

Viral News: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां अछनेरा के कचौरा गांव में दो भाइयों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. यही नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन दोनों भाइयों को बधाई दी है

author-image
Mohit Sharma
New Update
viral news

viral news ( Photo Credit : फाइल पिक)

Viral News: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां अछनेरा के कचौरा गांव में दो भाइयों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. यही नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन दोनों भाइयों को बधाई दी है और मिलने के दिल्ली बुलाया है. दरअसल, कचौरा गांव में लोगों को पीने के पानी की बड़ी समस्या थी. ऐसे में दोनों भाइयों कुवंर सिंह प्रधान और श्याम सिंह पूर्व फौजी ने अपनी पूरी जमा पूंजी खर्च करके गांव में पाइप लाइन डलवा दी. दोनों भाइयों के इस प्रयास से अब गांव वालों को पीने के लिए मीठा पानी मिलने लगा है. 

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि हमें तुम दोनों भाइयों पर गर्व है

वहीं, आगरा के दोनों भाइयों के इस काम की चर्चा उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान उनको फोन करके शाबाशी और बधाई दी है. पीएम मोदी ने उनसे कहा कि हमें तुम दोनों भाइयों पर गर्व है. पीएम मोदी की शाबाशी से दोनों भाई काफी उत्साहित हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. पीएम मोदी ने दोनों भाइयों को मिलने के लिए दिल्ली बुलाया है. इसके लिए दोनों भाइयों के पास प्रधानमंत्री कार्यालय से न्योता गया है.  उधर, जब गांव वालों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने पूरे जश्न की तैयारी कर ली है.  दोनों भाइयों ने बताया कि हमनें पाइप लाइन डलवाने में पूरे 32 लाख रुपए खर्च किए हैं. 

प्रधानमंत्री कार्यालय से दोनों भाइयों के लिए आया कॉल

दोनों भाइयों ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के दौरान हमसे दो मिनट बात की थी. लेकिन अब मन की बात कार्यक्रम की शताब्दी यानी 100वें एपिसोड के दौरान पीएम ऑफिस से उनके लिए फोन आया है. पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी हम भाइयों से मिलना चाहते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा से बड़ी खबर सामने आई है
  • यहां दो भाइयों ने कर दिखाया एक गजब कारानाम, देश में चर्चा
  • पीएम मोदी ने उनसे कहा कि हमें तुम दोनों भाइयों पर गर्व है

Source : News Nation Bureau

Agra News in Hindi viral news social media news viral news breking news viral news in hindi viral news latestin hindi Latest Agra News in Hindi Agra News viral news trending news viral news in agra viral news latest
      
Advertisment