/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/10/viral-video-64-14.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया कब क्या सामने आए जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं. जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अपना सिर पकड़ लेंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में एक महिला कॉलेज प्रशासन को धमकी देती नजर आ रही है. महिला के इस धमकी भरे वीडियो को देखकर हर किसी ने हैरानी जताई है.
आखिर महिला गोली से मारने की धमकी क्यों देती है?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला गेट के बाहर नजर आ रही है. वीडियो में महिला को धमकी देते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में महिला को कहते हुए सुना जा सकता है, वह कहती है कि अगर मुझे मेरा बच्चा नहीं मिला तो मैं कांटा खरीदकर ले आऊंगी और गोली मार दूंगी.
इस बिल्डिंग को भी उड़ा देंगे. इस बिल्डिंग में किसी भी बच्चे को अच्छा रिजल्ट नहीं आ रहा है. महिला आगे कहती है कि बेटा हम कल भी आएंगे. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मां अपने बच्चे के रिजल्ट को लेकर काफी गुस्से में है. महिला काफी परेशान दिख रही है. ये वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, इसलिए इस वीडियो की पुष्टि नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- जब हार गई लड़की तो घोड़े ने मदद का हाथ बढ़ाया, हो रहा है वायरल वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, जो वाकई फनी है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में क्या-क्या देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा कि भाई बिहार की महिला भी खतरनाक क्या होती है? ये तो सीधे गोली से मारने की धमकी दे रही है. एक यूजर ने लिखा कि भाई सच में बिहार के लोग मस्त होते हैं, धमकी भी देते हैं तो प्यार से, ऐसे कौन धमकी देता है. वीडियो पर कई यूजर्स ने महिला को ट्रोल करने की कोशिश की है.
Source : News Nation Bureau