Advertisment

VIDEO: खिड़की से कूदकर सुसाइड करने जा रही थी महिला, देखें क्या हुआ फिर...

सोशल मीडिया पर एक काफी खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक महिला सुसाइड करने की कोशिश कर रही है. कैमरे पर ये पूरा सीन रिकॉर्ड हुआ. ये घटना 28 सितंबर को चीन के झेजियांग प्रांत में घटी.

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
VIDEO: खिड़की से कूदकर सुसाइड करने जा रही थी महिला, देखें क्या हुआ फिर...

सुसाइड करती महिला को फायर फाइटर बचाते हुए (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Advertisment

सोशल मीडिया पर एक काफी खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक महिला सुसाइड करने की कोशिश कर रही है. कैमरे पर ये पूरा सीन रिकॉर्ड हुआ. ये घटना 28 सितंबर को चीन के झेजियांग प्रांत में घटी. इस वीडियो को People's Daily, China ने ट्विटर पर अपलोड किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपार्टमेंट की खिड़की से सुसाइड करने की कोशिश कर रही थी. जिसको देख सभी घबरा गए और बचाने की कोशिश करने लगे.

कुछ लोग उसे मनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मनाने से नहीं मानी और कूदने की धमकियां देनी लगी. जिसके बाद लोगों ने फायरफाइटर को बुलाया. फायरफाइटर ने नीचे से पानी का तेज प्रेशर महिला के ऊपर लगाया जिससे महिला पीछे की तरफ गिर गई और उसे बचा लिया गया.

Wenzhou Firefighter Suicide Video suicide women suicide women suicide video E Chinas Zhejiang province
Advertisment
Advertisment
Advertisment