New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/28/2-45.jpg)
सुसाइड करती महिला को फायर फाइटर बचाते हुए (फोटो- वीडियो ग्रैब)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सुसाइड करती महिला को फायर फाइटर बचाते हुए (फोटो- वीडियो ग्रैब)
सोशल मीडिया पर एक काफी खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक महिला सुसाइड करने की कोशिश कर रही है. कैमरे पर ये पूरा सीन रिकॉर्ड हुआ. ये घटना 28 सितंबर को चीन के झेजियांग प्रांत में घटी. इस वीडियो को People's Daily, China ने ट्विटर पर अपलोड किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपार्टमेंट की खिड़की से सुसाइड करने की कोशिश कर रही थी. जिसको देख सभी घबरा गए और बचाने की कोशिश करने लगे.
WATCH: Firefighters use a powerful fire hose to push a suicidal woman who was attempting to jump out a window back inside her apartment in Wenzhou, E China's Zhejiang province pic.twitter.com/yJuNmoe2kB
— People's Daily,China (@PDChina) September 28, 2018
कुछ लोग उसे मनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मनाने से नहीं मानी और कूदने की धमकियां देनी लगी. जिसके बाद लोगों ने फायरफाइटर को बुलाया. फायरफाइटर ने नीचे से पानी का तेज प्रेशर महिला के ऊपर लगाया जिससे महिला पीछे की तरफ गिर गई और उसे बचा लिया गया.