New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/09/indian-rail-80.jpg)
यात्री को उठाने जा रही ट्रेन( Photo Credit : https://twitter.com/RailMinIndia)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
यात्री को उठाने जा रही ट्रेन( Photo Credit : https://twitter.com/RailMinIndia)
भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन कहा जाता है और इसमें कोई शक वाली बात भी नहीं है. देश के करोड़ों लोग रोजाना रेल की मदद से ही एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचते हैं. इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि देश की जनसंख्या को देखते हुए ट्रेनों की संख्या काफी कम है. ऐसे में आए दिन यात्री किसी अनहोनी का शिकार होते रहते हैं. लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि ट्रेन किसी घायल यात्री को लेने के लिए उल्टी दिशा में गई हो. जी हां, महाराष्ट्र के जलगांव में कुछ ऐसा ही हुआ है.
ये भी पढ़ें- Bushfire Bash: दिग्गजों के बीच हुए रोमांचक मैच में 'पॉन्टिंग 11' ने 'गिलक्रिस्ट 11' को एक रन से हराया
दरअसल, बीते गुरूवार को भुसावल डिवीजन के जलगांव के पास पचोरा-महेजी स्टेशन के बीच चलने वाली एक पैसेंजर ट्रेन से नीचे गिर गया था और ट्रेन करीब 500 मीटर तक आगे निकल गई थी. जिसके बाद ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड ने काफी कुछ सोचने-समझने के बाद ट्रेन को वापस ले जाकर घायल यात्री को साथ लाने का निर्णय किया. इसके बाद जो कुछ हुआ, वो अपने आप में एक चमत्कार जैसा था. ट्रेन से गिरे यात्री को लेने के लिए रेल उल्टी दिशा में चलने लगी.
Today a passenger fell down from 51181 Pass. train between Pachora-Maheji stations of Bhusaval division. To pick the unconscious person, train was backed for 500m. Immediately taken to hospital, now his condition is stable. Prompt action by Loco pilot and Guard saved his life. pic.twitter.com/vHZD3vml0s
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 6, 2020
ये भी पढ़ें- जबरदस्त खांसी के साथ बच्चे के सीने में था तेज दर्द, X-Ray में दिखी ऐसी चीज.. कांप जाएगी रूह
चलती ट्रेन से गिरने की वजह से यात्री घायल हो गया था, जिसे ट्रेन की मदद से ही नजदीकी स्टेशन लाया गया और वहां से अस्पताल लेकर जाया गया. ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड के इस सराहनीय कदम को देखते हुए रेल मंत्रालय दोनों रेल कर्मियों को सम्मानित करेगा. इस पूरे मामले में रेल मंत्रालय ने वीडियो जारी कर रेल कर्मियों की सराहना की है. रेल मंत्रालय द्वारा शेयर की गई वीडियो काफी तेजी से शेयर भी की जा रही है.
Source : News Nation Bureau