/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/01/72-sakshivsgeeta.png)
साक्षी मलिक और गीता फोगाट के मैच का दृश्य(गेट्टी इमेज)
फिल्म 'दंगल' के आने के बाद से पहलवान गीता फोगाट एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। वहीं जब से साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है तब से साक्षी का कद काफी ऊंचा हो गया है। साक्षी और गीता दोनों ही भारत की सबसे सफल महिला पहवानों में से एक हैं।
गीता 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी और ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली महिला पहलवान भी बनी। वहीं साक्षी मलिक फोगाट बहनों के खेल के पीछे छिपी रहीं। लेकिन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर साक्षी ने अपने आप को साबित कर दिया।
यह भी पढ़ें- प्रो रेसलिंग लीग सीज़न -2 में दिल्ली के लिए खेलती नज़र आयेंगी साक्षी मलिक
दंगल रिलीज होने के बाद दोनों के बीच एक बार फिर से तुलना शुरू हो गई है। गीता फोगाट ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि वह साक्षी को 2 जनवरी से शुरू हो रहे प्रो रेसलिंग लीग के दूसरे सत्र में पटक देंगी।
साक्षी हमेशा से अपनी हमवतन गीता को अपना आदर्श मानती हैं। दोनों ही खिलाड़ी एकसाथ ट्रेनिंग कर रही थी, लेकिन रियो गेम्स में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों को एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करनी थी। ओलंपिक ट्रायल्स में साक्षी ने बाजी मारते हुए बाउट जीती।
यह भी पढ़ें- मिलिए असली कुश्ती के 'दंगल' की गीता फोगट से, जानें कुछ दिलचस्प बातें
फिलहाल दंगल फिल्म रिलीज होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि दोनों महिला पहलवान एक-दूसरे का सामना 2015 में नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम काम्प्लेक्स में एशियाई कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप्स में कर रहीं हैं।
इसमें साक्षी अपने जोश और आक्रामक रुख के साथ लड़ती देखी जा सकती हैं तो गीता अपने अनुभव से दांवों को आजमाते हुए नजर आती हैं। मैच के अंत में अनुभव की जीत होती है। तो आप देखिए अनुभव और जोश का यह वीडियो-
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us