क्या आप सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो देखते हैं? ऐसे में आपको ये वीडियो देखना जरूरी है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको गुस्सा आ सकता है कि दो युवक अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं. युवक ने लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो युवक मुंबई की लोकल ट्रेन में चढ़कर स्टंट कर रहे हैं. ये वीडियो अपने आप में दिल दहला देने वाला है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- पाकिस्तान में मोबाइल चोरों का क्या है हाल, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो!
मौत को दावत रहे हैं दोनों युवक
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुंबई लोकल के गेट पर दो युवक नजर आ रहे हैं. दोनों गेट के नीचे पैर लटकाकर स्टंट कर रहे हैं. दोनों अपनी मौत को दावत दे रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये स्टंट कितना खतरनाक है. अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो युवकों को मरने से कोई नहीं रोक सकता. युवक का स्टंट देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं. आपको बता दें कि ये वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इसलिए वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती. इस खबर को वीडियो के आधार पर बनाया गया है.
वीडियो देख लोगों गुस्सा जाहिर की
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यमराज छुट्टी पर हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये क्या कर रहे हैं, इन दोनों को रोकना चाहिए और जेल में डालना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि क्या उन्हें अपनी जिंदगी प्यारी नहीं है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि जीना तो हर कोई चाहता है लेकिन ये तो मरने का प्लान बना रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया. वाकई इन दोनों युवकों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau