/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/07/untitled-design-14-85.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : Twitter/@Figensport)
चीते का नाम जंगल के सबसे खूंखार जानवरों की लिस्ट में सबसे पहले आता है. चीते अपने कुशल शिकार के लिए जाने जाते हैं. इनकी रफ्तार के आगे मानव निर्मित वाहन भी फेल हैं. ऐसे में कोई भी व्यक्ति ऐसे जानवर से दूरी बनाकर रखेगा, नहीं तो दूरी नहीं रखेगा तो शिकार होना पड़ेगा. लेकिन कई बार जब कुछ वीडियो सामने आते हैं तो हैरान कर देते हैं जैसे इस वीडियो ने डाला है. वीडियो को देखने के बाद आप एक पल के लिए सोचेंगे कि क्या वाकई में ऐसा संभव है?
यह खबर भी पढ़ें- लड़कियों के कपड़े पहनकर निकला लड़का, देख लोगों ने पकड़ लिया माथा
चीते के साथ सो रहा है आदमी
सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन चीते एक आदमी के साथ हो रहे हैं. वही एक चीता उस आदमी के गोद में सो जाता है. आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि वो एकदम प्यार से गोद में चिपकर सो जाता है. आदमी भी उसे अपने बच्चे की तरह गोद में कवर कर सो जाता है. ये वीडियो अपने आप में हैरान करने वाला है.
These cheetahs sleep with a ranger who is kind to them... Animals can sense kindness! 💓 pic.twitter.com/ElOZD9G9nG
— The Best (@Figensport) May 6, 2023
वीडियो देख लोगों ने दिए रिएक्शन
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि ये चीते एक रेंजर के साथ सोते हैं जो उनके प्रति दयालु है. जानवर दया महसूस कर सकते हैं. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पहले वाला सफलतापूर्वक अपने क्षेत्र में प्रवेश कर गया, दूसरों की तरह वह भी वार्म अप करना चाहता है और उसने ऐसा ही किया. एक यूजर ने लिखा कि वीडियो वाकई देखने लायक है, इस वीडियो से पता चलता है कि कोई भी हो, सभी को प्यार की जरूरत है. एक यूजर ने लिखा कि हमने ये वीडियो देखा, वीडियो में रेंजर का प्यार देखते ही रहा है. कई यूजर्स ने रेंजर की तारीफ की है. कई लोगों ने कहा कि ऐसा वीडियो कम ही देखने को मिलता है.
HIGHLIGHTS
- रेंजर का प्यार देखते ही रहा है
- कई यूजर्स ने रेंजर की तारीफ की है
- एकदम प्यार से गोद में चिपकर सो जाता है
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us