/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/29/viral-stunt-video-8-15.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कोई नहीं जानता कि कब क्या देखने को मिल जाए. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. ऐसे ही एक स्टंट का वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. दरअसल, एक स्टंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक कार के ऊपर खतरनाक स्टंट कर रहा है. युवक के स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये अपनी मौत का जिम्मेदार खुद होगा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक चलती कार के ऊपर चढ़ जाता है. इसके बाद युवक खतरनाक स्टंट करना शुरू कर देता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह कार के ऊपर आराम से खड़ा है लेकिन वह भूल जाता है कि अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो मौत तय है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार की ड्राइविंग सीट पर कोई नहीं बैठा है और ये अपने आप में और भी खतरनाक हो जाता है. कार का नंबर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह राजस्थान का हो सकता है. हालाँकि, वीडियो से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है इसलिए पुष्टि नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें- फिर एक्टिव हुआ चड्डी-बनियान गैंग, वडोदरा में एक हफ्ते में कई घरों पर किया अटैक
स्टंट देख भड़के यूजर्स
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि कुछ लोग आज की डेट को वायरल करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि पुलिस कुछ ही देर में दूसरा वीडियो पोस्ट करने वाली है. एक यूजर ने लिखा, क्या आपको समझ भी आ रहा है कि आप क्या देख रहे हैं? एक दिन ये युवक खुद ही अपनी मौत का जिम्मेदार बन जाएगा.
Iska part - 2 police upload karegi 😁 pic.twitter.com/gvnXw1PEOw
— Siya (@Siya17082000) May 28, 2024
इस स्टंट वीडियो को लेकर कई लोगों ने कार्रवाई की मांग की है. एक यूजर ने लिखा कि इन पुलिस कार्रवाई भी करेगी तो इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ऐसे स्टंट वाले खुद नहीं मरते हैं दूसरो को मारते हैं.
ये भी पढ़ें- बीच सड़क गुंडागर्दी पड़ी भारी, यूपी पुलिस ने निकाली सारी हेकड़ी, देखें वीडियो
Source : News Nation Bureau