/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/24/93-5years.jpg)
Photo- Video Grab
गली-मोहल्लों और घर की छतों पर बच्चों को क्रिकेट खेलते तो हम सभी ने देखा है, लेकिन फर्ज कीजिए किसी मैच में कोई पांच साल का बच्चा बैट और पैड बांधे मैदान में उतर जाए तो!
दिल्ली के रूद्र प्रताप का एक वीडियो इन दिनों वायरल है। यह वीडियो दो साल पुराना है लेकिन खास बात रूद्र की उम्र है। तब साल 2014 में वह महज पांच साल की उम्र में अंडर-14 के एक टी-20 मैच में खेलने उतरे थे।
रूद्र जब उस मैच में बल्लेबाजी करते उतरे तो तीन ओवर का खेल बाकी था और नॉट आउट रहे। उन्होंने अपना खाता जरूर आखिरी ओवर में खोला लेकिन पूरी पारी के दौरान वह जिस स्टाइलिश अंदाज में नजर आए, वह बेहद दिलचस्प है।
यह भी देखें: बिहार: स्कूल में दो भाइयों की गुंडई, पहले छात्र को जमकर पीटा फिर वीडियो शेयर किया
कम उम्र में बड़ा कमाल
हाल ही में मुंबई के 15 साल के प्रणब धनावडे ने इंटर-स्कूल टूर्नामेंट में 1,009 रन बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया था। ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर बने थे।
याद कीजिए तो रिषभ पंत ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी थी। रिषभ ने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 308 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, सबसे कम उम्र में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम दर्ज है। मियांदाद ने 1974/75 में 17 साल 311 दिन की उम्र में 311 रनों की पारी खेली थी।
भारत में सबसे कम उम्र में तिहरा शतक का रिकॉर्ड संन्यास ले चुके क्रिकेटर वसीम जाफर के नाम है। 18 साल 265 दिन की उम्र में जाफर ने 314 रन की पारी खेली थी।
वैसे, सबसे कम उम्र में रणजी खेलने का रिकॉर्ड बड़ौदा के बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह के नाम है। उन्होंने 14 साल 355 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी खेला था।
Source : News Nation Bureau