New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/06/viral-61.jpg)
Anand Mahindra got emotional( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Anand Mahindra got emotional( Photo Credit : social media)
Anand Mahindra help Delhi Boy:कम उम्र में परिवार की जिम्मेदारियों को उठाने वाले एक 10 साल के बच्चे के वीडियो को शेयर कर आनंद महिंद्रा भावुक हो उठे. उन्होंने बच्चे से संबंधित जानकारी को जुटाने के लिए आम जनता से अपील की है. वीडियो में 10 साल का बच्चा सड़क किनारे एग रोल बेचने को मजबूर है. बच्चे के ऊपर जिम्मेदारियों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसे मजबूरन काम करना पड़ रहा है. दिल्ली का रहने वाला ये बच्चा अपने घर के खर्च को चलाने का प्रयास कर रहा है.
बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा का भी ध्यान गया
इस लड़के का नाम जसप्रीत है. उसके इमोशनल कहानी ने न सिर्फ आम लोगों का बल्कि बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा का भी ध्यान खींचा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लड़के का वीडियो भी शेयर किया है. इसमें उसे चिकन और एग रोल बनाते हुए देखा गया. फूड ब्लॉगर के पूछने पर वह यह बताता है कि उसकी उम्र 10 वर्ष की है. पिता की मौत के बाद उसे मजबूरन काम करना पड़ रहा है. उसकी मां और बहन उसे छोड़कर पंजाब चली गई हैं. वे यहां पर नहीं रहना चाहती थीं. अब ये बच्चा अपनी बड़ी बहन के साथ अपने चाचा के यहां रहता है. वह दिल्ली के तिलक नगर में सड़क किनारे स्टॉल चलाता है.
Courage, thy name is Jaspreet.
But his education shouldn’t suffer.
I believe, he’s in Tilak Nagar, Delhi. If anyone has access to his contact number please do share it.
The Mahindra foundation team will explore how we can support his education.
— anand mahindra (@anandmahindra) May 6, 2024
बच्चे की शिक्षा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
बच्चे की चुनौतियों और मुसीबत को देखकर कोई भी भावुक हो सकता है. वह अपने परिवार से अकेल जिंदगी से जूझ रहा है. ऐसे में आनंद महिंद्र ने उसकी मदद का फैसला लिया. उन्होंने बच्चे को साहस का प्रतीक बताया है. उन्होंने कहा कि बच्चे की शिक्षा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. आनंद महिंद्रा ने वीडियो को शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा कि अगर किसी के पास बच्चे के कॉन्टैक्ट नंबर हो तो कृपया करके शेयर करें. महिंद्रा फाउंडेशन टीम यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि उसकी शिक्षा के लिए किस तरह सपोर्ट मिल सकता है.’
Source : News Nation Bureau