Viral Video: बीमार 'जीवा' ने फिर गाया मलयाली गाना, लोगों ने की धोनी से तुलना

खेल के मैदान पर एम एस धोनी ने अपने बल्ले से लोगों को कायल कर रखा हैं तो वहीं इंटरनेट पर उनकी ढाई साल नन्हीं सी बेटी जीवा लोगों का दिल जीत रही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Viral Video: बीमार 'जीवा' ने फिर गाया मलयाली गाना, लोगों ने की धोनी से तुलना

जीवा (फाइल फोटो)

खेल के मैदान पर एम एस धोनी ने अपने बल्ले से लोगों को कायल कर रखा हैं तो वहीं इंटरनेट पर उनकी ढाई साल नन्हीं सी बेटी जीवा लोगों का दिल जीत रही है। जीवा का इंस्टाग्राम पर धोनी फैंस के अकाउंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisment

जिसमें जीवा मलयालम गाना, 'कनीकानुम नेरम कमलानेथ्रम' गा रही है। ये गाना साल 1964 की मलयाली फिल्म 'ओमानकुट्टन' का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए इस वीडियो को शेय़र करते हुए ट्वीट किया 'जुखाम, बुखार, लेकिन फिर भी बेबी जीवा गाना गा रही हैं। जैसा पिता, वैसी बेटी।'

खबर लिखे जाने जाने तक इस वीडियो को एक दिन के भीतर 167,946 से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

जीवा का ये पहला वीडियो नहीं है जो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी उनके कई वीडियो वायरल हो चुके है। हाल ही में जीवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह रोटी बना रही थी।

इसे भी पढ़ें: धोनी की बेटी जीवा ने बनाई गोल रोटी, वायरल हुआ VIDEO

Source : News Nation Bureau

Ziva Video
      
Advertisment