New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/19/dog-video-viral-42.jpg)
Dog Video Viral ( Photo Credit : FILE PIC)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Dog Video Viral ( Photo Credit : FILE PIC)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कुत्ते को कार से बांधकर घसीटा जा रहा है. जो भी यह वीडियो देख रहा है, वहीं कार चालक की हैवानियत को कोस रहा है. दरअसल, यह वीडियो राजस्थान के जोधपुर का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स इस वीडियो पर न केवल गुस्से भरे कमेंट कर रहे हैं, बल्कि कार चालक के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.
लोगों ने अपने मोबाइल में शूट किया वीडियो
जोधपुर की सड़कों पर दिन दहाड़े घटी घटना का वीडियो वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में शूट कर लिया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक आदमी कुत्ते को अपनी कार से बांधकर घसीट रहा है. जबकि कुत्ता तेज स्पीड़ पर दौड़ रही कार के साथ घसीटता जा रहा है और कभी इधर जा गिरता है और कभी उधर. यही नहीं कार चालक ने कुत्ते के मुंह को भी एक कपड़े से बांधा हुआ है. तभी वहां से गुजरने वाले एक बाइक सवार इस घटना को देखता है और इसका विडियो बना लिया. यही नहीं बाइक सवार ने कार का पीछा कर उसको रुकवाया और कुत्ते को छुड़वाया.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
The person who did this he is a Dr. Rajneesh Gwala and dog legs have multiple fracture and this incident is of Shastri Nagar Jodhpur please spread this vidro so that @CP_Jodhpur should take action against him and cancel his licence @WHO @TheJohnAbraham @Manekagandhibjp pic.twitter.com/leNVxklx1N
— Dog Home Foundation (@DHFJodhpur) September 18, 2022
इस घटना में कुत्ता की कई हड्डियां टूट गईं और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग एंबुलेंस का इंतजाम कर कुत्ते को अस्पताल में ले गए और एनजीओ डॉग होम फाउंडेशन को इस घटना की जानकारी दी. एनजीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना जोधपुर के शास्त्रीनगर की है, जबकि कार चालक की पहचान डॉ. रजनीश गालवा के रूप में हुई है. एनजीओ ने सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स से इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की है ताकि पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सके. इसके साथ ही एनजीओ ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर भी दर्ज कराई है.
Source : News Nation Bureau