Viral Video: महिला प्रिंसिपल को कुर्सी से खींचा.. ऑफिस से निकाला बाहर, ताकि नई मैडम बैठ सके

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बेहद ही अजीबो गरीब वीडियो सामने आ रही है. जहां बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल में प्रिंसिपल को उसकी कुर्सी से जबरदस्ती हटाते हुए देखा जा सकता है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बेहद ही अजीबो गरीब वीडियो सामने आ रही है. जहां बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल में प्रिंसिपल को उसकी कुर्सी से जबरदस्ती हटाते हुए देखा जा सकता है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
viral video

viral video( Photo Credit : social media)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बेहद ही अजीबो गरीब वीडियो सामने आ रही है. जहां बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल में प्रिंसिपल को उसकी कुर्सी से जबरदस्ती हटाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान स्कूल स्टाफ का व्यवहार इस कदर हैरान करने वाला था, जिसे आप आगे वीडियो में देख कर समझेंगे.. वहीं वीडियो में पूर्व प्रिंसिपल की जगह नए प्रिंसिपल को नियुक्त करते हुए भी दिखाया गया है. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं, साथ ही कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं...

Advertisment

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तकरीबन 2 मिनट की इस वीडियो को अबतक 199.1K बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो पर तमाम यूजर्स काफी ज्यादा शेयर और कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, स्कूल के अध्यक्ष सहित व्यक्तियों का एक समूह, प्रिंसिपल के कार्यालय में प्रवेश करता है और उनसे तुरंत अपनी कुर्सी खाली करने की मांग करता है. हालाँकि, पूर्व प्रिंसिपल ने उन्हें हटाने का विरोध किया, जिसके बाद अंततः उन्हें उनकी कुर्सी से खींच लिया गया और उनका फोन छीन लिया गया. 

वीडियो देखिए... 

इसके बाद नवनियुक्त प्रिंसिपल को कुर्सी पर बैठाया जाता है, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ तालियां बजाती हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर होने के बाद, वीडियो में नजर आ रहे पूर्व स्कूल प्रिंसिपल के साथ हुए व्यवहार की जमकर आलोचना हो रही है. लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि, " स्कूल व्यवसाय के स्थान बन गए हैं, और प्रिंसिपलों को अपमानित किया जाता है. ऐसा ही होता है जब शिक्षा एक वस्तु बन जाती है."

एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "किसी को उन उद्देश्यों, लालच और ईमानदारी पर सवाल उठाना चाहिए जो परिस्थितियों को यहां तक ​​लाते हैं, लेकिन उन लोगों पर सवाल उठाना चाहिए जो नैतिकता नैतिकता मूल्यों को सिखाते हैं और शिक्षित करते हैं."

Source : News Nation Bureau

Principal Forced Out Of Office In Prayagraj Prayagraj viral video
Advertisment