Virat Kohli और Gautam Gambhir की लड़ाई में यूपी पुलिस ने मारी एंट्री, जानें पूरा मामला

कोई भी मसला हमारे लिए विराट और गंभीर नहीं. किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें

author-image
Prashant Jha
New Update
2

विराट कोहली और गौतम गंभीर( Photo Credit : social media )

इस समय देश में आईपीएल का आयोजन चल रहा है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी त्योहार से कम नहीं है. देश के कई राज्यों में क्रिकेट मैचों का आयोजन हो रहा है, जहां हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी जुट रहे हैं. इन मंचों पर नोकझोंक भी देखी जा रही है. हाल ही में लखनऊ में हुए मैच में विराट की टीम और गंभीर की टीम आमने-सामने आ गई, फिर क्या था विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि सोशल मीडिया पर विराट और गंभीर के फैन्स आपस में ही भिड़ गए. 

Advertisment

दोनों प्लेयर की लड़ाई में पुलिस ने मारी एंट्री
अब मामला उत्तर प्रदेश का तो यूपी पुलिस ने भी इस जंग में एंट्री मार दी. यूपी ने पुलिस ने विराट कोहली और गौतम गंभीर को लेकर ऐसी बात लिखी कि देख सोशल मीडिया पर लोग हैरान हो गए. यूपी पुलिस ने लिखा कि बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं. किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें. इसके यूपी पुलिस ने जो फोटो अटैच किया था. उसमें लिखा था कि कोई भी मसला हमारे लिए विराट और गंभीर नहीं. किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें. अब इस पोस्ट के बाद एकदम से लोगों को सदमा जैसा लग गया है.

यूजर्स ने यूपी पुलिस की कर दी तारीफ
ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन भी चौंकाने वाले आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जिस किसी स्टाफ़ ने यह ट्वीट निर्मित किया. उन्हें इक्कीस नहीं एक हज़ार एक तोपों की सलामी. एक यूजर ने लिखा कि वाह क्या राइमिंग है. एक यूजर ने लिखा कि अब उत्तर प्रदेश में पुलिस के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि ये यूपी पुलिस का स्टाइल देख अच्छा लगा हमें. कई यूजर्स ने इतने फनी रिएक्शन दिए हैं कि देख आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है. 

Source : News Nation Bureau

IPL 2023 IPL 2203 LIVE Virat Kohli gautam gambhir
      
Advertisment