/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/17/up-police-34.jpg)
नेम प्लेट पर 'बोल देना पाल साहब आए थे' लिखने वाले का हुआ ये हाल( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आम तौर पर पुलिस की छवि पुलिस वाले की गुंडों की होती है, लेकिन पुलिस कभी कभी कुछ ऐसा कर जाती है, जो लोगों को गुदगुदाने के साथ ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाता है.
नेम प्लेट पर 'बोल देना पाल साहब आए थे' लिखने वाले का हुआ ये हाल( Photo Credit : News Nation)
आम तौर पर पुलिस की छवि पुलिस वाले की गुंडों की होती है, लेकिन पुलिस कभी कभी कुछ ऐसा कर जाती है, जो लोगों को गुदगुदाने के साथ ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाता है. ऐसा ही उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के औरैया विभाग की ओर से किया गया एक ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है. इस ट्वीट में औरैया के एसपी अभिषेक वर्मा (Auraiya SP Abhishek Verma) ने बड़े ही क्रिएटिव अंदाज में एक बाइक पर सवार 3 लड़कों का गुनाह बताने के साथ ही और उन्हें दी गई सजा को भी दिखाया है.
मैं ‘पाल’ दो ‘पाल’ का राइडर हूँ
‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी कहानी है
‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी हस्ती है
‘पाल दो पाल’ मेरी जवानी है 😊आप ‘पाल’ साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे?#तीनतिगाड़ाकामबिगाड़ा #बुरानामानोहोलीहै pic.twitter.com/q4ZZFCvrtk
— UP POLICE (@Uppolice) March 16, 2022
दरअसल, नई उम्र के तीन बेपरवाह लड़कों ने पहले तो एक बाइक पर ट्रिपल सवारी की. ऊपर से नंबर प्लेट पर नंबर की जगह लिखा था, 'बोल देना पाल साहब आए थे' पुलिस ने जैसे ही ये पाल साहब वाला स्लोगन देखा तो तीनों युवकों को धर दबोचा. बारीकी से देखने पर पता चला कि नंबर प्लेट पर कहीं भी गाड़ी का नंबर लिखा नहीं था. नंबर की जगह पाल साहब वाला स्लोगन छपा हुआ था. ऐसे में तीनों युवकों को पुलिस ने पकड़ कर थाने में बंद कर दिया. इसके बाद औरैया एसपी अभिषेक वर्मा ने मैं पल दो पल का राही हूं गाने को थोड़ा मॉडिफाई कर लिखा कि मैं ‘पाल’ दो ‘पाल’ का राइडर हूँ, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी कहानी है, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी हस्ती है,‘पाल दो पाल’ मेरी जवानी है. इसके बाद उन्होंने आगे सोशल मीडिया यूजर्स से पूछा कि आप ‘पाल’ साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे? उनका ये ट्वीट जबर्दस्त वायरल हो रहा है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau