Advertisment

सपा प्रत्याशी नारद राय के घर पर लहराया भाजपा का झंडा, बोले-'हमारे घर में आग लगाने वालों...' और हो गए बेहोश!

वायरल वीडियो में नारद राय अपने घर बाहर जुलूस के साथ पहुंचे हैं. वो गाड़ी पर खड़े हैं और कार्यकर्ताओं की भीड़ उन्हें घेरे हुए है. इस वीडियो में नारद राय बोलते सुनाई पड़े हैं कि 'ये लोग हमारे घर में आग लगाना चाहते हैं

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Narad Rai Ballia

सपा नेता नारद राय( Photo Credit : Twitter Video/ajaysingh0018)

Advertisment

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में चौथे चरण का मतदान कल होना है. लेकिन आखिरी चरण के मतदान वाले इलाके बलिया से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral on Social media) हो रहा है, जिसमें सपा प्रत्याशी के घर पर भाजपा का झंका फहरा रहा है. यही नहीं, उस झंडे के बारे में बताते हुए सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक नारद राय (Narad Rai) न सिर्फ फफक कर रो पड़ते हैं, बल्कि गश खाकर पीछे भी गिर पड़ते हैं. इस वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

सपा प्रत्याशी के घर की छत लहरा रहा भाजपा का झंडा

वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी नारद राय (Samajwadi Party Candidate Narad Rai) अपने घर बाहर जुलूस के साथ पहुंचे हैं. वो गाड़ी पर खड़े हैं और कार्यकर्ताओं की भीड़ उन्हें घेरे हुए है. इस वीडियो में नारद राय बोलते सुनाई पड़े हैं कि 'ये लोग हमारे घर में आग लगाना चाहते हैं. ये हमारा घर है. हमारे घर में भाजपा का झंडा लगाने वालों, हमारे दिल को तोड़ने वालों, मैं किसी का बुरा नहीं सोचा हूं, मेरा बुरा हो रहा है. माफ कीजिएगा…माफ कीजिएगा.' ये कहते हुए नारद राय आगे की तरफ झुकते हैं और माइक उनके हाथ से छूट जाता है, इसके बाद नारद राय पीछे की तरफ धड़ाम से गिर जाते हैं. अब वो गश खाकर गिरे हैं, या पीछे की तरफ आराम से बैठे हैं, ये साफ नहीं है.
देखें वायरल वीडियो...

भाजपा में शामिल हो चुके हैं नारद राय के भाई
नारद राय के बड़े भाई वशिष्ठ राय (Vashishth Rai) ने कुछ दिनों पहले भाजपा का दामन थाम लिया था. यही नहीं वशिष्ठ राय ने भाजपा उम्मीदवार दयाशंकर सिंह (BJP Candidate Dayashankar Singh) को खोरीपाकड़ स्थित अपने पैतृक आवास पर बुलाकर स्वागत भी किया था. उस समय उनके घर के बाहर से सपा कार्यकर्ताओं (SP workers) ने नारेबाजी की, तो घर के अंदर से भाजपा के समर्थन में नारे लगने लगे थे. उस समय करीब एक घंटे पर हंगामेदार माहौल रहा था. 

HIGHLIGHTS

  • सपा प्रत्याशी नारद राय के घर पर फहरा रहा है भाजपा का झंडा
  • भाजपा का झंडा फहराते देख दुखी हुए नारद राय
  • वायरल वीडियो में गश खाकर गिरते दिख रहे हैं नारद राय

Source : News Nation Bureau

SP MLA Narad Rai यूपी विधानसभा Viral Video BJP flag on home roof BSP Candidate Narad Rai up-election-2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment