कटा हुआ इंसानी पैर लेकर घूम रहा शख्स, तस्वीरों में देखें खौफनाक मंजर

अमेरिका के कैलिफोर्निया की सड़कों पर एक शख्स कटे हुए पैर के साथ घूमता नजर आया. बताया जा रहा है कि, ये पैर ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुए एक व्यक्ति का है.

अमेरिका के कैलिफोर्निया की सड़कों पर एक शख्स कटे हुए पैर के साथ घूमता नजर आया. बताया जा रहा है कि, ये पैर ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुए एक व्यक्ति का है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
accident

accident( Photo Credit : social media)

अमेरिका के कैलिफोर्निया की सड़कों पर एक शख्स कटे हुए पैर के साथ घूमता नजर आया. बताया जा रहा है कि, ये पैर ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुए एक व्यक्ति का है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स कटे हुए पैर को घुमाता, सूंघता और थोड़ा-थोड़ा खाता नजर आ रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना शुक्रवार की है. फिलहाल पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, शख्स ने कटा हुआ पैर वास्को एमट्रैक स्टेशन के रेलवे ट्रैक उठाया था.

Advertisment

ट्रेन हादसे में महिला के चिथड़े उड़े

वायरल हो रहे वीडियो में शख्स पूरी तरह बेपरवाह नजर आ रहा था. वीडियो में कई बार वो कैमरे को देखकर हाथ भी हिला रहा है. वहीं जब एक पुलिस अधिकारी उसके बात करने पहुंचता है, तो वो डरता नहीं बल्कि मदमस्त नजर आ रहा था. वीडियो में आगे वो शख्स इस पूरी खौफनाक करतूत की वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स को देखकर जोर-जोर से हंसते हुए देखा जा सकता है.

publive-image

publive-image

खुलेआम सड़कों पर नोचता रहा पैर

गौरतलब है कि, इस घटना से कुछ वक्त पहले एक महिला एमट्रैक स्टेशन पर एक ट्रेन से टकरा गई. ये हादसा इस कदर भयंकर था कि, इसमें महिला के चिथड़े उड़ गए. आगे की जांच में पुलिस को पता चला कि, एक 27 साल के शख्स रेसेंडो टेललेज़ ने ट्रेन हादसे का शिकार हुई महिला की लाश से कटा हुआ पैर उठा लिया था, जो बाद में इसे खुलेआम सड़कों पर नोचता पाया गया.

Source : News Nation Bureau

California man severed leg news California news california man walks with severed leg
Advertisment