Advertisment

Rahul Gandhi पर Memes हुए ट्रेंड: Tata Bye Bye Khatam लिख लोग ले रहे मजे

Tata bye bye khatam : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अब सांसद नहीं हैं. लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता रद्द करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उन्हें सूरत की कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. ये सजा मोदी उपनाम पर दिये उनके आपत्तिजनक बयान...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Tata bye bye khatam : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अब सांसद नहीं हैं. लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता रद्द करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उन्हें सूरत की कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. ये सजा मोदी उपनाम पर दिये उनके आपत्तिजनक बयान पर हुई. जिसके तुरंत बाद रिप्रजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट-1951 के सेक्शन 8 के तहत उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई. उन्हें सजा दिये जाने और उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी से जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई. कई मीम्स में राहुल गांधी के पुराने बयानों को शेयर किया जा रहा है, तो कईयों में राजनीतिक चुटकियां ली जा रही हैं. पढ़ें ऐसे ही कुछ मीम्स...

राहुल गांधी पर मीम्स की बाढ़

राजा सिंह सेवरा ने सिर्फ 'वायनाड बालों टाटा बाय बाय' लिखकर आधिकारिक पत्र को साझा कर दिया है.

अभिषेक गुप्ता लिखते हैं...

अनमोल शुक्ला राहुल गांधी के ही बयान की पैरोडी लिखते हैं...

कांग्रेस नेताओं का दावा, बदलेगी सियासी हवा

इस बीच कुछ कांग्रेसी नेताओं ने ट्विटर पर 'विनाश काले, विपरीत बुद्धि' स्लोगन को ट्रेंड कराने की कोशिश की है. जिसमें ये बताने की कोशिश की जा रही है कि राहुल गांधी को सजा मिलने के पीछे सरकार का हाथ है. इसके बाद सरकार की उलटी - गिनती शुरू हो जाएगी. कांग्रेस नेता रागिनी नायक लिखती हैं, '‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ आज का दिन पुश्तें याद रखेंगी… क्योंकि आज से मोदी शासन और भाजपा के राजनैतिक विनाश की शुरुआत हो गयी है !!! मुझे गर्व है ये कहते हुए… ‘निडरता’ का नाम RahulGandhi '

राजस्थान कांग्रेस की नेता अर्चना शर्मा ने तो इसे सूतक से जोड़ दिया है. उन्होंने लिखा है, 'राहुल गांधी की बातों को सत्य साबित कर रही है, सरकार! विनाश काले, विपरीत बुद्धि! लगता है सरकार बदलने की शुरुआत हो गई है! इस सरकार के सूतक लग गया है!'

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द
  • सूरत की कोर्ट से मिली है 2 साल की सजा
  • मोदी उपनाम को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

Source : News Nation Bureau

Member of Parliament राहुल गांधी Unfortunately I was a member of Parliament Tata bye bye khatam राहुल गांधी पर मीम वायनाड संसद सदस्यता राहुल गांधी को सजा
Advertisment
Advertisment
Advertisment