New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/24/rahul-gandhi-61.jpg)
Rahul Gandhi ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rahul Gandhi ( Photo Credit : Twitter)
Tata bye bye khatam : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अब सांसद नहीं हैं. लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता रद्द करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उन्हें सूरत की कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. ये सजा मोदी उपनाम पर दिये उनके आपत्तिजनक बयान पर हुई. जिसके तुरंत बाद रिप्रजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट-1951 के सेक्शन 8 के तहत उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई. उन्हें सजा दिये जाने और उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी से जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई. कई मीम्स में राहुल गांधी के पुराने बयानों को शेयर किया जा रहा है, तो कईयों में राजनीतिक चुटकियां ली जा रही हैं. पढ़ें ऐसे ही कुछ मीम्स...
राहुल गांधी पर मीम्स की बाढ़
राजा सिंह सेवरा ने सिर्फ 'वायनाड बालों टाटा बाय बाय' लिखकर आधिकारिक पत्र को साझा कर दिया है.
वायनाड बालों टाटा बाय बाय..........🤣😂🤣😂 pic.twitter.com/zS1IhTcDMZ
— Raja Singh Sewara (@rajasinghsewara) March 24, 2023
अभिषेक गुप्ता लिखते हैं...
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द की गई
खत्म ,टाटा , बाय बाय
अब जितना बोलना हो बोलो
जैसे राहुल ने कहा था "राहुल को मार दिया मैंने"
आज खेल खत्म
😜😜😜 pic.twitter.com/HHMnCWp2ib— Äbhï$hëk Güptä (@mind_kracker) March 24, 2023
अनमोल शुक्ला राहुल गांधी के ही बयान की पैरोडी लिखते हैं...
Unfortunately "I was" a member of Parliament.#टाटा_बाय_बाय pic.twitter.com/j3XuIqe77t
— ︵✰𝘼𝙣𝙢𝙤𝙡 𝙎𝙝𝙪𝙠𝙡𝙖࿐ (@AnmolShukla_BJP) March 24, 2023
कांग्रेस नेताओं का दावा, बदलेगी सियासी हवा
इस बीच कुछ कांग्रेसी नेताओं ने ट्विटर पर 'विनाश काले, विपरीत बुद्धि' स्लोगन को ट्रेंड कराने की कोशिश की है. जिसमें ये बताने की कोशिश की जा रही है कि राहुल गांधी को सजा मिलने के पीछे सरकार का हाथ है. इसके बाद सरकार की उलटी - गिनती शुरू हो जाएगी. कांग्रेस नेता रागिनी नायक लिखती हैं, '‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ आज का दिन पुश्तें याद रखेंगी… क्योंकि आज से मोदी शासन और भाजपा के राजनैतिक विनाश की शुरुआत हो गयी है !!! मुझे गर्व है ये कहते हुए… ‘निडरता’ का नाम RahulGandhi '
‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’
आज का दिन पुश्तें याद रखेंगी…
क्योंकि
आज से मोदी शासन और भाजपा के राजनैतिक विनाश की शुरुआत हो गयी है !!!मुझे गर्व है ये कहते हुए…
‘निडरता’ का नाम @RahulGandhi 👊🏻👊🏻👊🏻 pic.twitter.com/CvOEafxcEG
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) March 23, 2023
राजस्थान कांग्रेस की नेता अर्चना शर्मा ने तो इसे सूतक से जोड़ दिया है. उन्होंने लिखा है, 'राहुल गांधी की बातों को सत्य साबित कर रही है, सरकार! विनाश काले, विपरीत बुद्धि! लगता है सरकार बदलने की शुरुआत हो गई है! इस सरकार के सूतक लग गया है!'
राहुल गांधी की बातों को सत्य साबित कर रही है, सरकार!
विनाश काले, विपरीत बुद्धि!
लगता है सरकार बदलने की शुरुआत हो गई है! इस सरकार के सूतक लग गया है!#RahulGandhi
— Dr. Archana Sharma (@DrArchanaINC) March 24, 2023
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau