New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/29/43-year.jpg)
फाइल फोटो
साल 2017 बीतने में अब महज 3 दिन बचे हैं। हर साल की तरह 2017 भी बहुत सारी यादें देकर जा रहा है। इस खास पैकेज में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूरे साल सोशल मीडिया पर क्या वायरल हुआ। ढिंचैक पूजा का 'सेल्फी मैंने ले ली आज', सराहा के जरिए लोगों को मैसेज करना या फिर क्या आपने कभी ऑनलाइन शॉपिंग की है..? ये सवाल पूछकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचना। ऐसे ही कई वायरल कंटेट हैं, जिन्हें हम आसानी से भूल नहीं सकते।
Advertisment
Source : News Nation Bureau