/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/29/untitled-design-2023-06-29t180400399-30.jpg)
चाचा और डांस ने तोड़ दी कुर्सी( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे जाते हैं. कई बार ऐसे डांस वीडियो देखने को मिलते हैं जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाता है. हम आपके साथ एक ऐसे डांस का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि ये क्या हो रहा है. वीडियो में एक डांसर ऐसा डांस करने की कोशिश करती है कि हर कोई दंग रह जाता है. इस पल पर कई लोग हैरान हो जाते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- दुल्हन ने गुस्से में फेंक दिया रसगुल्ला, फिर दूल्हे ने किया ऐसा काम कि देख दंग हुए रिश्तेदार
गोद में बैठकर डांस
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला डांसर नजर आ रही है. फीमेल डांसर ने अपने डांस से लोगों को आकर्षित किया है. वह बुजुर्ग लोगों के पास आती है और एक बूढ़े आदमी की गोद में बैठ जाती है, लेकिन महिला डांसर को नहीं पता होता है कि उसके साथ ऐसा कुछ होने वाला है कि वह खुद शर्मिंदा हो जाएगी. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि जैसे ही महिला डांस गोद में बैठती है तो कुर्सी टूट जाती है. बुजुर्ग और महिलाएं जमीन पर गिरकर डांस करते हैं. इस घटना के बाद सभी हंसने लगते हैं.
काश हमारा बुढ़ापा ऐसे कटे
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि अरे अंकल ये आपकी बेटी का सामान है तो कुछ तो इज्जत करो. एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है, कहर तो बरपाया लेकिन अंकल की जान ले लोगे क्या. एक यूजर ने लिखा कि अंकल असल में पेंशन का पैसा इस्तेमाल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि फीमेल डांसर के साथ डांस करना अंकल के बस की बात नहीं है, अंकल भाग्यशाली हैं. एक यूजर ने लिखा कि काश हमारा भी बुढ़ापा इसी तरह कट जाता.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us