logo-image

बेकाबू ऑडी कार लोगों को रोंदते हुए झुग्गियों में घुसी, एक की मौत

जोधपुर में एम्स के निकट एक बेकाबू ऑडी कार की खौफनाक वीडियो सामने आई. जिसे देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. तेज रफ्तार ऑडी कार सड़क पर चल रहे लोगों को रोंदते फुटपाथ पर बनी झुग्गियों में जा घुसी. जिसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति ने मौके पर दम त

Updated on: 09 Nov 2021, 08:18 PM

highlights

  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो 
  • घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे एम्स 
  • मृतकों व घायलों को किया मुआवजे का ऐलान 

नई दिल्ली :

जोधपुर में एम्स के निकट एक बेकाबू ऑडी कार की खौफनाक वीडियो सामने आई. जिसे देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. तेज रफ्तार ऑडी कार सड़क पर चल रहे लोगों को रोंदते फुटपाथ पर बनी झुग्गियों में जा घुसी. जिसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति ने मौके पर दम तोड़ दिया. जबकि करीब 9 लोगों के घायल होने की खबर है. जिन्हें उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एम्स पहुंचे. वहीं मृतकों व घायलों को मुआवजे का ऐलान करने की खबर है. वहीं चिकित्सकों के मुताबिक तीन घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढें :Alert:अगर आपने भी कर दी ये चूक तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, जानें बचाव का तरीका

स्थानीय खबरों के मुताबिक फिलहाल पुलिस ने ऑडी कार के साथ ही चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. बताया गया कि करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार ऑडी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़ पट्टी में घुस गई. इस दौरान कार ने झोपड़ पट्टी में बैठे लोगों के साथ ही वाहन चालकों को चपेट में ले लिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, हादसे में करीब 9 लोग गंभीर घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती करवाया, 

इधर जोधपुर दौरे पर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत भी हादसे की जानकारी के तुरंत बाद सीधे एम्स पहुंचे. यहां सीएम गहलोत ने घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की. साथ ही पुलिस अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने प्रशासन को मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये, गंभीर घायलो को 1-1 लाख व घायलो को 50-50 हजार की सहायता देने के निर्देश दिए. हालाकि मृतकों के परिजनों में अभी भी आक्रोश है. उनका कहना है कि मृतकों के परिजनों को नौकरी भी दी जानी चाहिए.