यूक्रेन में जब साइकिल सवार के पास अचानक गिरा बम, वीडियों में दिखा रूस का क्रूर चेहरा  

मिसाइल हमलों के साथ रूसी टैंकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है. इन हमलों में आम नागरिक भी मारे जा रहे हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
cycle

यूक्रेन में सड़क किनारे साइकिल सवार( Photo Credit : twitter)

Ukraine-Russia War: यूक्रेन में तबाही का मंजर चारों तरफ देखने को मिल रहा है. यहां पर रूसी सेना ताबड़तोड़ हमले कर यूक्रेन के अहम ठिकानों को तबाह करने में लगी हुई है. मिसाइल हमलों के साथ रूसी टैंकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है. इन हमलों में आम नागरिक भी मारे जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर रूस के इस बर्बर हमले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक साइकिल सवार सड़क पर जा रहा होता है. जहां वह साइकिल चला रहा है वह एक रिहायशी इलाका देखने में लग रहा है. यहां पर सड़क किनारे वाहन और दुकाने नजर आ रही हैं. इस बीच अचानक एक धमाका होता है और इसकी जद में साइकल सवार भी आ जाता है.   

Advertisment

यूक्रेन की आम जनता इस युद्ध की कैसे शिकार हो रही है, इस वीडियो से साफ नजर आता है. वीडियो में धमाके के बाद जब धुआं छटता है, तब दिखाई देता है  कि साइकिल सवार जमीन पर पड़ा होता है और तड़प रहा होता है. इसके थोड़ी देर बाद वह दम तोड़ देता है. यूक्रेन इन दिनों संकट के दौर से गुजर रहा है. रूस उस पर हवा,पानी और जमीनी हमले कर रहा है. रूसी सेना ने अब तक यूक्रेन के 137 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं सैकड़ों लोग घायल हैं. इसके साथ ही रूस यूक्रेन की जमीन पर भी कब्जा कर रहा है.

बदहवास हाल में भाग रहे हैं लोग

बीते दिनों यूक्रेन से जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए वह दिल दहला देने वाले हैं.  वहां की आम जनता इन दिनों खौफ के साए में जी रही है. हाल में एक वीडियो सामने आया, जिसमें लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों को छोड़कर भाग रहे हैं. वहीं कुछ लोग बदहवास होकर सुरक्षित आसरा खोजने का प्रयास कर रहे हैं. लोग रेलवे और मेट्रों स्टेशन में शरण लेने को मजबूर हैं.

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया पर रूस के इस बर्बर हमले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
  • रूसी टैंकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया 
russia President Volodymyr Zelensky Viral Video Ukraine Russia War creepy scene ukraine
      
Advertisment