Advertisment

UC ब्लॉ़ग स्टार ज्योति चाहर ने सच कर डाली, जहां चाह वहां राह की कहावत

ब्लॉगिग की दुनिया में ज्योति चाहर का किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। ब्लॉगर ज्योति ने बहुत कम समय में नाम कमाया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
UC ब्लॉ़ग स्टार ज्योति चाहर ने सच कर डाली, जहां चाह वहां राह की कहावत
Advertisment

ब्लॉगिग की दुनिया में ज्योति चाहर का किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। ब्लॉगर ज्योति ने बहुत कम समय में कितना नाम कमाया है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि प्रीटी जिंटा, दीया मिर्जा, युवराज सिंह, सोनू सूद, चेतन भगत, आर. माधवन, बोमन ईरानी और नेहा धूपिया जैसी कई सेलिब्रिटीज ने उनके बारे में सोशल मीडिया में पोस्टिंग की है।

हालांकि ये राह ज्योति के लिए आसान नहीं रही। यूसी न्यूज पर अपना ब्लॉग चलाने वाली ज्योति ने अपने पैशन को जिंदा रखने के लिए 6-7 महीने तक बिना पैसो के भी काम किया। अपनी कहानी बताते हुए ज्योति ने कहा, '90 के दशक में मैं परिवार के साथ हरियाणा के छोटे से गांव से दिल्ली के नजफगढ़ शिफ्ट हुई जो तेजी से विकसित हो रहा इलाका था। हरियाणा में कम उम्र में लड़कियों की शादी कर देना कोई नई बात नहीं है। मैं चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।'

उन्होंने कहा, 'मैं जल्द से जल्द एक जॉब पाना चाहती थी, ताकि खुद के पैरों पर खड़ी हो सकूं, वरना रिश्तेदारों के दबाव में मुझे शादी करनी पड़ती। मेरे पैरेंट्स ने मुझे उच्च शिक्षा दिलाई ऐसा उन्होंने तब किया, जब वे सिर्फ किसी एक की शिक्षा का ही भार उठा सकते थे। अपनी पढ़ाई पूरी करने के 6-7 महीने बाद तक मैं बिल्कुल फ्री थी, इसके बाद मुझे जॉब मिल गया, जिससे मैं रह सकने लायक पैसा कमाने लगी।'

इस दौरान ज्योति के पापा का एक्सीडेंट हो गया और वह अपनी याददाश्त खो बैठे। इसके बाद पूरे घर की जिम्मेदारी ज्योति के कंधों पर आ गई। ऐसे में ज्योति का सहारा बना यूसी न्यूज एप का वी मीडिया प्रोग्राम। ज्योति रोज ब्लॉग लिखती थी। ब्लॉग के सफर के दौरान ही ज्योति को कुछ ब्लॉगर दोस्तों ने उसे यूसी न्यूज एप के वी मीडिया प्रोग्राम के बारे में बताया था। इसके बाद वह इस प्रोग्राम से जुड़ गईं और यूसी न्यूज के लिए लिखना शुरू कर दिया। यहां उनकी स्टोरी को बहुत ज्यादा व्यूज मिलते हैं और उन्होंने इससे पैसे कमाना भी शुरू कर दिया है।

ज्योति ने कहा, 'आज मैं अपने परिवार की आर्थिक मदद करती हूं, लोग मेरे ब्लॉग को जानते हैं और मेरे काम को पसंद भी करते हैं। मैं खुश हूं कि मैंने खुद पर भरोसा रखा और ब्लॉग के जरिए लोगों से और उनकी जिंदगी से जुड़ी हुई हूं।'

Source : IANS

Jyoti Chahar
Advertisment
Advertisment
Advertisment