Advertisment

Video: भाई पर गिर गया भारी-भरकम ड्रेसर, देखें 2 साल के जुड़वा भाई ने कैसे बचाई जान

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। अब तक 58 लाख से ज्यादा लोग यह वीडियो देख चुके हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Video: भाई पर गिर गया भारी-भरकम ड्रेसर, देखें 2 साल के जुड़वा भाई ने कैसे बचाई जान

फोटो साभार: यूट्यूब

Advertisment

आपने अक्सर फिल्मों में एक भाई को दूसरे भाई या बहन की जान बचाते देखा होगा, लेकिन ओरेम के उताह में एक 2 साल के बच्चे ने अपने जुड़वा भाई को समझदारी और साहस से बचा लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। 

वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों जुड़वा भाई अपने घर में खेल रहे हैं। अचानक वह पास में ही रखे ड्रेसिंग टेबल पर चढ़ने की कोशिश करने लगते हैं, कि अचानक भारी-भरकम ड्रेसर गिर जाता है। एक बच्चा उसके नीचे दब जाता है और चीखने-चिल्लाने लगता है। कई बार कोशिश करने के बाद भी वह बाहर नहीं निकल पाता है।

इसके बाद उसका जुड़वा भाई किसी तरह से ड्रेसर खिसकाकर अपने भाई की जान बचा लेता है। इस वीडियो को अब तक 58 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

देखें भाई ने कैसे बचाई जुड़वा भाई की जान: 

Source : News Nation Bureau

twin brother News in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment